Breaking News

धर्म समाज : नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः ..

आज तिथि ५१२५/ ०९-०२-३०/ ०५ युगाब्द ५१२५/ मार्गशीर्ष (पूर्णिमांत पौष) कृष्ण पक्ष, अमावस्या, गुरुवार शुभ व मंगलमय हो..

युगाब्द (कलियुग) – ५१२५
मार्गशीर्ष – नववां महीना
कृष्ण – दूसरा पक्ष
तिथि – अमावस्या ( ३० वीं)
वार/दिन- गुरुवार ( ०५ वां वार/दिन )

  • नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः ।
    न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः ।।

हम जानते हैं कि आत्मा अजर अमर है ।
हम जानते हैं कि आत्माको शस्त्र काट नहीं सकते, आग जला नहीं सकती, जल गला नहीं सकता और वायु सूखा नहीं सकती ।
हम जानते हैं कि आत्मा तो शरीर मे निवास करने आती है और एक दिन निकल जाती है ।
हम यह भी जानते हैं कि आत्मा के निकलते ही उसको धारण करने वाले शरीर को उसी समय मृत घोषित कर दिया जाता है
फिर भी हम आत्मा को खुश करने वाले कार्यों को छोड़कर, शरीर को खुश करने वाले कार्यों को प्राथमिकता देते हैं ।

आज तिथि ५१२५/ ०९-०२-३०/ ०५ युगाब्द ५१२५/ मार्गशीर्ष (पूर्णिमांत पौष) कृष्ण पक्ष, अमावस्या, गुरुवार की पावन मंगल बेला में, आत्मा को प्राथमिकता के संकल्प के साथ, नित्य की भांति आपको मेरा “राम-राम” । campussamachar.com,

व्यस्त रहेंगे -तो मस्त रहेंगे
मस्त रहेंगे -तो स्वस्थ रहेंगे

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech