लखनऊ 10 जनवरी। campussamachar.com, सेण्टर आफ इण्डियन ट्रेड यूनियन ( Centre of Indian Trade Unions) के महामंत्री प्रेम नाथ राय ने प्रमुख सचिव श्रम को पत्र लिखकर मानिटो इक्विपमेण्ट इण्डिया प्रा0 लि0 उद्योग विहार, ग्रेटर नोयडा गौतम बुद्ध नगर द्वारा 31 मजदूरों को श्रम कानूनों का उल्लंघन कर निष्कासित करने केेेे मामले में हस्तक्षेप करने की मॉग की है। #Citu
ज्ञातव्य हो कि मानिटो इक्विपमेण्ट इण्डिया इंजीनियरिंग की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। इसका मुख्यालय फ्रॉस में है। इसमें 152 स्थायी तथा 225 ठेका मजदूर कार्यरत है। कम्पनी ने 2 जनवरी को बिना किसी नोटिस के 31 मजदूरों को काम पर जाने से रोक दिया। सीटू की यूनियन ने इस पर आपत्ति की लेकिन कम्पनी ने कोई ठोस कारण नहीं बताया । जिसके खिलाफ 4 जनवरी को कम्पनी के गेट पर मजदूरों ने विरोध प्रदर्षन आयोजित किया। इस विरोध प्रदर्शन पर पर कम्पनी के कुछ लोगों ने हमला किया । यह हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। ये वे 31 मजदूरों हैं जिनके नियमिति करण का प्रकरण श्रम विभाग में लम्बित पड़ा है। #Noida News
Noida News : सीटू नेता के अनुसार श्रम विभाग में लम्बित प्रकरण के कारण मजदूरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा सकती। फिर भी कम्पनी प्रबन्धन ने छटनी के नाम पर इन मजदूरों को बाहर का रास्ता दिखाया है। नियम कहता है कि छटनी के दौरान जो मजदूर सबसे बाद में कम्पनी में काम ज्वाइन किया है, उसकी पहले उसकी छटनी होगी और जो पहले आये हैं उनकी बाद में, किन्तु यहाँ तो प्रबन्धन ने पुराने मजदूरों की छटनी की है।
Noida News in hindi : सीटू के महामंत्री प्रेम नाथ राय ने प्रमुख सचिव श्रम से इसे मामले में हस्तक्षेप कर श्रम कानूनों का पालन करने की अपील की है। ताकि औद्योगिक शान्ति बहाल की जा सके। मजदूर नेता ने कहा है कि यदि श्रम कानूनों का पालन नहीं होगा तो यह औद्योगिक षान्ति को भंग करेगा और सौहार्द का वातावरण खराब होगा। उन्होनें सभी निष्कासित मजदूरों को तत्काल काम पर वापस लेने की मॉग की है।