Breaking News

CG News : बीएल वैरागी प्रधान पाठक छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ रायगढ़ के अध्यक्ष नियुक्त , प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने दिये यह निर्देश

बिलासपुर /रायगढ़ , 10 जनवरी । campussamachar.com,  छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने  बीएल वैरागी प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहाड़लुडेग , संकुल सलखिया विकास खंड लैलुंगा, जिला रायगढ़ को  प्रधान पाठक कल्याण संघ रायगढ़ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया  है।  मनोनयन पत्र में कहा है कि  नियुक्ति के बाद अब आप  प्रधान पाठकों के कल्याण के लिए निस्वार्थ सेवा से आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे । अपने स्तर पर ब्लॉक,  तहसील स्तर और जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन कर  प्रांत अध्यक्ष को अवगत करायें।

CG News : संघ के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने यह भी निर्देशित किया है कि प्रति प्रधान पाठक अस्थाई रूप से सदस्यता के लिए₹100 और स्थाई सदस्यता के लिए₹500 का रसीद काटकर सदस्यता ग्रहण करावे और लेटर पैड और रसीद बुक और बैठक रजिस्टर और बैठक में प्राप्त राशि का आय व्यय संधारण करें । #raigarh

देखें मनोनयन पत्र 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech