- आज के सदप्रयास को पूरे शुभमविहार ने हाथों हाथ लिया। झंडे, ढोल, झांझर, शंख, मृदंग के साथ रामसेवको की शोभायात्रा का आत्मीयता से स्वागत किया गया।
बिलासपुर , 7 जनवरी । campussamachar.com, सदियों के इंतजार के बाद 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठित किये जायेंगे। यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा। प्रत्येक धर्मंनिष्ठ, जाग्रत व्यक्तियों तक श्रीराम जी का आमंत्रण व अयोध्या से आये अक्षत को पहुँचाने हेतु आज शुभमविहार रामायण मंडली के सर्वश्री सुरेंद्र दुबे, प्रमोद अवस्थी, भूपेंद्र यादव, आर के पांडेय, आर पी मिश्रा, सुनील तिवारी, आख़िलानन्द पांडेय, उमेश पांडेय, ललित अग्रवाल, श्रीमती कौशल्या साहू, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती स्वेता पाण्डेय, श्रीमती रिंकी बरसैया सहित अनेकों रामसेवकों ने गिलहरी प्रयास कर शुभमविहार के घर घर पहुँच कर आदर व सम्मान से भेंट कर उनसे निवेदन किया वे सभी 22 जनवरी को
√.घर के द्वार को सजाएं
√.रंगोली बनाए
√.दीपों की माला लगाएं
√.राम दीपक जलाएं
√.घर में मिठाइयां बनाएं
√.नये कपड़े पहनकर मंदिर जायें
√.झंडे लगाए
Latest Bilaspur News : हमारे जीवन में दो बार दिवाली मनाने का योग 550 वर्षो के सतत संघर्ष के बाद आया है। अतः स्वयं भी ऐसा करें और अपने मित्र, परिचित, रिश्तेदारों व पड़ोसियों को भी जाग्रत करें। आज के सदप्रयास को पूरे शुभमविहार ने हाथों हाथ लिया। झंडे, ढोल, झांझर, शंख, मृदंग के साथ रामसेवको की शोभायात्रा का आत्मीयता से स्वागत किया गया।