बिलासपुर , 7 जनवरी । campussamachar.com, जिले में संकुल समन्वयक ओम प्रकाश वर्मा जी ने फिर एक आदर्श प्रस्तुत किया है । स्कूल और शिक्षा के लिए समर्पित रहने वाले वर्मा जी ने साफ सफाई की और सभी के लिए प्रेरणादायक बने । शा क पूर्व मा शाला एवं संकुल केन्द्र के आस पास काफ़ी संख्या में छोटे – बड़े बेर,बबुल के पेड़ उग गये थे । बच्चे अवकाश में इसी तरफ खेलते कूदते है जिससे कांटा चुभने और जहरीले कीड़े – सर्प काटने का बहुत डर लगा रहता था।
Bilaspur News : गांव में कई लोगो को पेड़ काटने के लिए कहा गया परंतु खेती में लगे रहने के कारण नही आ पा रहे है। ऐसे में गत दिवस स्कूल उपरांत संकुल समन्वयक ओम प्रकाश वर्मा जी ने खुद मोर्चा संभाला और खुद काटने और सफाई करने का संकल्प लिया । धीरे धीरे सभी पेड़ को काटकर वृक्षरोपण किया था उसमें घेर दिया। एक काम दु कारज भी हो गया। लगाया गया पेड़ सुरक्षित दूसरा सफाई भी हो गई । उन्होने बताया कि थोड़ा बहुत बचा है, वो भी हो जायेगा। अब बच्चे भी खेलकूद सकते है । ऐसे शिक्षक ही समाज के लिए प्रेरणा का काम करते हैं ।