- शीत लहर के कारण निदेशक ने दिये हैं निर्देश
लखनऊ 4 जनवरी । campussamachar.com, प्रदेश में शीत लहर, कोहरे और पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डाक्टर महेंद्र देव ने प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव की ओर से आज 4 जनवरी 2024 को प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों , सभी मंडलीय उप शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस बाबत आदेश भेजा गया है।
UP Education News : आज 4 जनवरी 2024 को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी जनपदों में अवस्थित सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों का समय परिवर्तित किया जा रहा है। प्रदेश में अधिक ठंड एवं शीत लहर के कारण सभी बोर्डों के माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाओं का समय अग्रिम आदेशों तक सुबह 8:50 से अपराह्न 2:50 के स्थान पर प्रात 10 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक किया जाएगा । निदेशक ने कहा है कि संबंधित अधिकारियों को यह निर्देशित किया जाता है कि वह परिवर्तित समय के अनुसार विद्यालयों का संचालन सुनिश्चित करें।
UP Weather News : गौरतलब है कि शीत लहर के कारण प्रदेश में जिलों में जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षकों , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम के द्वारा अपने-अपने जिले के मौसम के अनुसार कक्षाओं के संचालन का समय निर्धारित किया गया है, जबकि कई जिलों में आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन भी बंद कर दिया गया है । ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक का आदेश सभी माध्यमिक विद्यालयों के लिए समान रूप से लागू होगा।
देखें आदेश