Breaking News

मीडिया जगत के भारतीयकरण से ही इसमें सकारात्मक मूल्यों का समावेश होगा : प्रो. संजय द्विवेदी-DG IIMC

Prof. SANJAY DWIVEDI

नई दिल्ली. भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी (Prof. SANJAY DWIVEDI) ने रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा ‘मूल्य आधारित समाज के निर्माण में शिक्षकों व पत्रकारों की भूमिका’ विषय पर आयोजित सेमिनार में भारतीय जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि के रूप में Prof. SANJAY DWIVEDI ने कहा कि जब व्यक्ति आध्यात्म से जुड़ता है, तो स्वार्थ से दूर हो जाते हैं और ऐसी मूल्य आधारित जीवनशैली हमें मनुष्यता के निकट लाती है। लेकिन वर्तमान में स्थिति यह हो गई है कि भारतीय मीडिया पर विदेशी मीडिया का प्रभाव बढऩे के कारण नकारात्मकता को भी मूल्य माना जाने लगा है। Professor Sanjay Dwivedi Director General of Indian Institute of Mass Communication (IIMC), New Delhi ने इस नकारात्मकता को कम करने उपाय बताते हुए कहा कि मीडिया के भारतीयकरण से ही इसमें सकारात्मक मूल्यों का समावेश होगा और मूल्यनिष्ठ समाज का निर्माण संभव हो पाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि Prof. SANJAY DWIVEDI ने कहा कि सच तो यह है कि मीडिया का मूल्यबोध भी वही है, जो समाज का मूल्यबोध है। इसलिए समाज को भी स्वस्थ, प्रामाणिक और पारदर्शी होने की दरकार है। ऐसा समाज ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है और विश्व का नेतृत्व कर सकता है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के सहारे भारतीय मूल्यों की चर्चा की।

आयोजन की विशिष्ट अतिथि ‘न्यूज 24’ चैनल की निदेशक अनुराधा प्रसाद ने भी विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंनेमीडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि मीडिया ने ही संपूर्ण भारत को एकता के सूत्र में जोड़ रखा है।

इस अवसर पर ओमशांति रिट्रीट सेंटर, गुरुग्राम की निदेशक ब्रह्माकुमारी आशा ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि आज सवाल यह है कि क्या हम लोग शिक्षकों द्वारा दिए गए मूल्यों को आगे लेकर जा रहे हैं? उन्होंने जीवन मूल्यों की चर्चा करते हुए कहा कि जब हमारे सिद्धांत मानवीयता पर आधारित होंगे तो किसी प्रकार की दुख या विषाद जैसी बातें नहीं होंगी और यह मूलभूत धारणा को जीवन में उतारना होगा।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech