लखनऊ/ जौनपुर , 3 जनवरी । campussamachar.com, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक, लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण कालिक कार्यकर्ता के रूप में प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाले श्रद्धेय हृदयनाथ सिंह जी का कल निधन हो गया था।
बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं , कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों ने उनके पैतृक आवास अमावा खुर्द सोइथा मंडल शाहगंज जौनपुर पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, प्रदेश सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, गिरीश चंद्र यादव, अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह जी, प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद हरिवंश सिंह , जौनपुर के पूर्व भाजपा विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में जिले भर के कार्यकर्ता, क्षेत्रीय जनता इस दुखद घड़ी में उनके आवास से लेकर अंत्येष्टि स्थल तक उपस्थिति रही। सभी ने उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन, विनम्र श्रद्धांजलि दी । #BJP Senior Leader Hridaynath singh Death