बिलासपुर, 2 जनवरी । campussamachar.com, अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ( Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur,) से संबद्ध बिलासपुर के सी.एम.दुबे महाविद्यालय (CMD College Bilaspur ) के बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र सन्नी पाण्डेय का उनके प्रदर्शन के आधार पर सी. के. नायडू ट्रॉफी में चयन हुआ है। जो कालेज के लिये गौरव एवं अत्यन्त हर्ष का विषय है। इसके पूर्व पाण्डेय के द्वारा अन्डर-14, अन्डर-19, वीनू मांकड़ ट्रॉफी-2018, कूच विहार ट्रॉफी, अण्डर-25, मेंन्स-ए वन डे, वीजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया गया था।
Bilaspur News today : सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय (CMD College Bilaspur ) के चेयरमेन एवं शासी निकाय के अध्यक्ष, डॉ. संजय दुबे ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिये अत्यन्त गौरव का विषय है एवं सन्नी पाण्डेय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। साथ ही महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह एवं क्रीड़ाधिकारी डॉ. देवर्षि चौबे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय (CMD College Bilaspur ) के लिए हर्ष का विषय है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इसके पूर्व महाविद्यालय (CMD College Bilaspur ) के छात्र परिवेश धर मुम्बई इण्डियन की ओर एवं भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपना अहम योगदान दे चुके हैं। महाविद्यालय के कार्यरत् प्राध्यापकों ने उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित की है। #CMD College Bilaspur