- लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ , 2 जनवरी । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश में बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन के निर्देश पर लखनऊ के शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 8वीं तक के सभी प्रकार विद्यालयों को 6 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA Lucknow) रामप्रवेश की ओर से जारी किया गया है।
UP School Closed News : इस आदेश में कहा गया है कि कक्षा प्री प्राइमरी से आठवीं तक के सभी प्रकार के विद्यालय 6 जनवरी तक बंद रहेंगे । यह निर्णय शीत लहर को देखते भी लिया गया है, जबकि 9 से 12 तक की विद्यार्थियों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य संचालित की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश में शीत लहर को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है या फिर प्राइमरी या जूनियर हाईस्कूल को निश्चित समय तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू किया गया है । लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर करने वाले विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। #UP schoolदेखें BSA का आदेश