नई दिल्ली , 30 दिसंबर (PIB) । राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का गणतंत्र दिवस शिविर 2024 सर्व धर्म पूजा-पाठ के साथ दिल्ली कैंट के करियप्पा परेड ग्राउंड में 30 दिसंबर, 2023 को शुरू हुआ। इस वर्ष, सभी 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 2,274 कैडेट महीने भर के शिविर में भाग ले रहे हैं। इस साल के शिविर में 907 लड़कियों के साथ महिला कैडेटों की सबसे बड़ी सहभगिता होगी।। इस विविधतापूर्ण भागीदारी वाले आयोजन में जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के 122 कैडेटों के अलावा, पूर्वोत्तर क्षेत्र के 171 कैडेट भी भाग ले रहे हैं, जो प्रभावी ढंग से ‘लघु भारत’ के सूक्ष्म विश्व का प्रतिनिधित्व करते हैं। #campussamachar.com,
इस शिविर में युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 25 मित्र देशों – अर्जेंटीना, बोत्सवाना, भूटान, ब्राजील, चेक गणराज्य, फिजी, कजाखिस्तान, केन्या, किर्गिस्तान, लाओस, मलेशिया, मॉलदीव, नेपाल, रूस, सऊदी अरब, सेशेल्स, ताजिकिस्तान, ब्रिटेन, वेनेजुएला, वियतनाम, श्रीलंका, सिंगापुर, नाइजीरिया, मॉरीशस और मोजाम्बिक के कैडेट तथा अधिकारी भी भाग लेंगे।
राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने अपने संबोधन में सभी कैडेटों से पूरे मनोयोग के साथ भाग लेने और शिविर की प्रत्येक गतिविधि से अधिकतम लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कैडेटों को राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ धर्म, भाषा और जातिगत बाधाओं को पार करते हुए चरित्र, ईमानदारी, निस्वार्थ सेवा, कामरेडशिप तथा टीम वर्क के उच्चतम गुणों को प्रदर्शित करने की सलाह दी।
#Republic Day 2024गणतंत्र दिवस शिविर का मूल उद्देश्य कैडेटों में देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व गुणों की भावना को उत्पन्न करना है। यह वार्षिक कार्यक्रम कैडेटों को प्रशिक्षण, सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होने और सामाजिक सेवा पहल में भाग लेने के लिए मूल्यवान अवसर प्रदान करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है, जिससे एकता एवं गौरव का विस्तार होता है। #campusnews