- मंत्री ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान करने का संतोषप्रद आश्वासन दिया।
कोरबा , 25 दिसंबर । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला कोरबा का प्रतिनिधि मंडल नव नियुक्त कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लखन लाल देवांगन को उनके निवास स्थान कोहड़िया में जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया के नेतृत्व में सौजन्य भेंट कर पुष्प हार व गुच्छ से स्वागत अभिनंदन कर बधाई व शुभकामनाएं दी ।
Korba News today : संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं – महंगाई भत्ता , सातवां वेतनमान का एरियर्स ,समयमान वेतनमान ,प्राचार्य व सभी संवर्गों की पदोन्नति सहित अनेक समस्याओं पर मांग रखते हुए चर्चा की मंत्री ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान करने का संतोषप्रद आश्वासन दिया।
korba news Today: प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष मानसिंह राठिया ,संभागीय उपाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर, राधा रमण श्रीवास, विकासखंड अध्यक्ष गुलाब दास महंत, राजेश तिवारी, आर.डी.श्रीवास , संभागीय संगठन मंत्री शंकर दयाल साव, रामनारायण राजवाड़े ,हबेल सिंह अघरिया ,छोटेलाल पटेल ,आर पी दुबे ,सुभाष डड़सेना , दयाशंकर साहू सहित संघ के आदि पदाधिकारी व शिक्षक साथी उपस्थित थे। यह जानकारी मानसिंह राठिया जिलाध्यक्ष छ.ग.शिक्षक संघ कोरबा की ओर से दी गयी है ।