Breaking News

Bahraich News : कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महामना मालवीय मिशन की टीम ने ज्ञापन देकर “विष मुक्त खेती , नशा मुक्त गाँव” अभियान पर की चर्चा

बहराइच 22 दिसंबर , campussamachar.com, महामना मालवीय मिशन (mahamana malviy mission lucknow) ,  व किसान परिषद के तत्वावधान में आज कृषि मंत्री (उत्तरप्रदेश सरकार) सूर्य प्रताप शाही के कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा परिसर में आगमन पर प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन देकर संगठन द्वारा चलाए जा रहे “विष मुक्त खेती , नशा मुक्त गाँव” अभियान विषयक पर चर्चा परिचर्चा कर सामूहिक रूप से चर्चा कर रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशक दवाइयों के खेती किसानी में प्रयोग पर रोक लगाने की मांग किया तथा यूकेलिप्टस प्रजाति के वृक्षों के रोपण पर प्रतिबंध लगाने व पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के अधिकाधिक संख्यामे रोपण व संरक्षण की मांग किया।

महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव ने कृषि मंत्री को ज्ञापन देकर अवगत कराया की खेतों में रासायनिक उर्वरकों के लगातार उपयोग तथा कीटनाशक दवाइयों के अंधाधुंध छिड़काव से अनाज व फल सब्जियां विषाक्त हो गईं हैं इनके उपयोग से कैंसर व पेट तथा आंख , मस्तिष्क से संबंधित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही हैं इसपर पूर्ण प्रतिबंध न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे।

Bahraich News today : मालवीय मिशन व किसान परिषद पदाधिकारियों ने कृषि मंत्री को अवगत करवाया की नानपारा परिक्षेत्र में यूकेलिप्टस प्रजाति के पेंडो की संख्या में वृद्धि होने से जल संकट गहरा रहा है ग्रीष्म काल की शुरुआत होते ही तहसील नानपारा के अधिकांश गांवों में जल स्तर घट जाता है जिससे किसानों की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं।

Bahraich Latest News : संगठन पदाधिकारियों ने कृषि मंत्री से पंचवटी प्रजाति के अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण व उनके संरक्षण हेतु कृषि वैज्ञानिकों से किसानों के बीच पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने का आग्रह किया।  ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से किसान परिषद कार्यकारी अध्यक्ष केशव पाण्डेय , महामंत्री शिव पूजन सिंह , उपाध्यक्ष राहुल पाण्डेय , प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष तकम्म्स खां व प्रवक्ता धीरेंद्र शर्मा , नवाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष एस०के०वर्मा आदि लोग शामिल रहे।  कृषि मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को समस्याओं से समाधान हेतु आश्वश्त किया।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech