- लुआक्टा अध्यक्ष डाक्टर मनोज पांडेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने कुलपति से कहा है कि यदि किसी भी प्रकार का आंदोलन होता है तो उसका समस्त उत्तरदायित्व विश्वविद्यालय प्रशासन का होगा
लखनऊ , 21 दिसंबर । campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महविद्यालय शिक्षक संघ ( लुआक्टा) अध्यक्ष डाक्टर मनोज पांडेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने शीतकालीन अवकाश के बाबत कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ ( Prof. Alok Kumar Rai VC Lucknow University ) को एक बार फिर पत्र लिखा है । लुआक्टा के पदाधिकारियों ने कुलपति को लिखे पत्र में संगठन द्वारा पूर्व प्रेषित पत्र दिनांक 15 दिसम्बर 23 का संज्ञान ग्रहण करने का आग्रह किया है । इन नेताओं ने कहा है कि आप अवगत है कि उत्तर प्रदेश शासनादेश संख्या 1348/सत्तर-1-2023- 16/(11)/2014 टी0सी0।। दिनांक 9 नवंबर 23 द्वारा शैक्षणिक कैलेंडर निर्गत किया गया था l जिसमें 25 दिसम्बर 23 से 5 जनवरी 24 तक शीतावकाश घोषित किया गया है । #latest lucknow university news,
विश्वविद्यालय ( lucknow university) के कुल सचिव द्वारा निर्गत पत्र R/64/ 23 दिनांक14/12/23 द्वारा निर्गत पत्र में शीत अवकाश तो घोषित किया गया, लेकिन उस अवधि मे लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाए भी आयोजित की जा रही है। पूर्व पत्र एवं वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत दिनांक 20 दिसम्बर 23 को लुआक्टा कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गयी, तथा सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि–
1– परीक्षा कार्य शीतअवकाश के बाद किया जाय l
2-– यदि शीतअवकाश मे परीक्षाओ का संचालन किया जाता है तो, परीक्षा समापन के पश्चात शीतअवकाश/ सेमेस्टर ब्रेक घोषित किया जाय।
3-– या परीक्षा संचालन में सहयोग करने वाले शिक्षको को एक कार्य दिवस के बदले एक दिन का प्रतिकर अवकाश दिया जाय।
4. परीक्षा से संबंधित सभी लंबित भुगतान सुनिश्चित किए जाएं एवं पूर्व की भांति परीक्षा काल में परीक्षा कार्य संपादित करने वाले कार्मिकों को बढ़ा पारिश्रमिक दिया जाए l
5--संघ द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि यदि 23 दिसम्बर 23 तक सकारात्मक निर्णय नही लिया गया तो, आंदोलन किया जायेगा, जिसकी रूपरेखा कार्यकारणी आहूत कर तय किया जायेगा। #llucknow university news
लुआक्टा अध्यक्ष डाक्टर मनोज पांडेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने कुलपति ( Prof. Alok Kumar Rai VC Lucknow Universit ) से कहा है कि यदि किसी भी प्रकार का आंदोलन होता है तो उसका समस्त उत्तरदायित्व विश्वविद्यालय प्रशासन ( lucknow university) का होगा। इसलिए लुआक्टा का कुलपति से आग्रह है कि साकारात्मक निर्णय लेने का कष्ट करे। #latest lucknow university news