लखनऊ , 14 दिसंबर । campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष डाक्टर मनोज पांडेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने आज 14 दिसंबर 2023 को मानव संपदा पोर्टल पर उच्च शिक्षा के शिक्षको की समस्याओं के निस्तारण के सम्बंध में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न समस्याओं के समाधान करने की मांग की है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन लखनऊ द्वारा जारी शासनादेश संख्या 1048/ चौतीस -लो0 शि0 – 5/2023 दिनाँक 31.10.2023, पूर्व मे मानव संपदा पोर्टल (e-HMRS) के निर्गत शासनादेश संख्या 7/2023/293/समान्य/47- का -4-2023 दिनांक 03 अगस्त 2023 के क्रम में शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा), द्वारा पत्रांक शि0 नि0 (उ0 शि0)/1358/ 23-24 दिनांक 06/11/23 को जारी पत्र जिसमें समस्त क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी एवम प्राचार्यगणो को निर्देशित किया गया कि सेवा पुस्तिका को मानव संपदा पोर्टल (e-HRMS)पर ई- सर्विस बुक के रूप मे परिवर्तित किया जाना सुनिश्चित करे क्योकि सभी प्रकार के अवकाश एवं आदि अन्य सेवा संबंधित कार्यों का निस्तारण दिनांक 01 जनवरी, 2024 से मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही किया जाना है l उक्त आदेश के अनुपालन में निम्न समस्याओं का सामना करना पड रहा है : #लुआक्टा
1- प्राथमिक विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों की भाँति उच्च शिक्षा के संस्थानों को मानव सम्पदा पोर्टल पर स्थान (Space) नही प्रदान किया गया है, तथा उच्च शिक्षा को अन्य सेवाओ के अंतर्गत रखा गया है।
2. नियुक्ति संस्थान के साथ प्रोन्नति सूचना पोर्टल पर देने के लिए ऑप्शन नहीं है l
3- अवकाशो की गणना माह जनवरी से माह दिसम्बर के मध्य किया गया है, जबकि उच्च शिक्षा मे सत्र माह जुलाई से शुरू होकर सत्रावसान माह जून में होता है। जिसके कारण मानव सम्पदा पोर्टल पर लिखित सेवा नियमावली एवं अवकाश की गणना सरकारी विभागों के अधिकारियों/ कर्मचारियों की सेवा नियमावली के अनुरूप है l
4. उच्च शिक्षा विभाग में अवकाश विश्वविद्यालय अनुदान द्वारा जारी नियमन एवं समय समय पर राज्य सरकार द्वारा यथा संशोधित शासनादेशो के अनुसार होता है। वर्तमान में अवकाश के सम्बन्ध में शासन द्वारा शासनादेश संख्या 1190/ सत्तर-1-2019-16(114) /2010 दिनांक 15 अक्टूबर 2019 , शासनादेश संख्या 600/ सत्तर-1-2019-16(114)/2010 एवं शासनादेश संख्या 269/ सत्तर-1-2018-16(35)/2017 टी 0 सी 0 ll 25 जुलाई 2018 मे प्रावधान किया गया है।
5- उच्च शिक्षा विभाग मे प्रत्येक सत्र में 30 कार्य अवकाश देय हैं l मानव सम्पदा पोर्टल पर 15 का ही उल्लेख है l
6-उच्च शिक्षा विभाग में प्रतिकर अवकाश का भी प्रावधान है, इसका भी पोर्टल पर प्रावधान नही है l
7-. पूर्व में मानव संपदा पोर्टल पर कार्मिक के स्तर पर डाटा एडिट व डॉक्यूमेंट अपलोड करने की व्यवस्था थी, परन्तु वर्तमान समय में कार्मिक कुछ भी एडिट या अपलोड नहीं कर पा रहा है l
8. धारणाधिकार (नई नियुक्ति, स्थानांतरण या प्रतिनियुक्ति वाले) शिक्षकों की e-HMRS लाग इन की संबंधित स्थिति स्पष्ट नही है l
9- उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज द्वारा मुख्य सचिव के निर्देशों एवं शासनादेशो के विपरीत सेवानिवृत शिक्षको का भ्रष्टाचार के कारण समय से पेंशन का भुगतान नही किया जाता है, जिसके कारण सेवा निवृत कार्मिक का नाम सेवारत कार्मिक के रूप में प्रदर्शित हो रहा है।
शिक्षक नेताओं ने सरकार से मांग की है कि सबसे पहले शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। इसके साथ ही साथ रिटायर्ड शिक्षकों के पेंशन व अन्य देयों का भुगतान समय पर करने सहित कई मुद्दे अहम हैं और सरकार को तत्काल संज्ञान लेकर इन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना जरूरी है।