- यह अधिवेशन 7 से 10 दिसंबर 2023 के बीच दिल्ली में विशेष रूप से बसाये गए इंद्रप्रस्थ नगर में आयोजित किया गया था। इसमें देशभर से लगभग 10 हजार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
- देश के मशहूर टीवी पत्रकार रजत शर्मा ने शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप लोगों में से ही कल मजबूत नेतृत्व करेंगे और कल के अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी बनकर निकलेंगे।
नई दिल्ली , 13 दिसंबर । campussamachar.com, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad -ABVP) के अमृत महोत्सव में आयोजित दिल्ली के 69 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद के पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान कर एक बहुत बड़ी समृद्धि परंपरा की शुरुआत की गई है। इस अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया और उन्होंने अपने भाषण में युवा शक्ति का आह्वान करते हुए देश के विकास का खाका खींचा । साथ ही यह भी बताया कि वह स्वयं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad -ABVP) के कार्यकर्ता रहे हैं और राजनीति के उच्च मापदंडों को सीखने का कार्य भी विद्यार्थी परिषद में किया है। यह अधिवेशन 7 से 10 दिसंबर 2023 के बीच दिल्ली में विशेष रूप से बसाये गए इंद्रप्रस्थ नगर में आयोजित किया गया था। इसमें देशभर से लगभग 10 हजार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । इस अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई थी ।
इस अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad -ABVP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राज शरण शाही और राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कार्यभार भी ग्रहण किया । परिषद कार्यकर्ताओं ने अधिवेशन और शोभायात्रा में अपने अनुशासन से दिल्ली वासियों का दिल भी जीता। अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न सत्रों में शैक्षिक परिसरों को रचनात्मक आंदोलन के माध्यम से और व्यवस्थित करने छात्र शक्ति को संस्कारित करने, विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ाने के साथ-साथ विद्यार्थियों को विकासात्मक दिशा की ओर ले जाने तथा देश के विभिन्न हिस्सों में एक दूसरे की संस्कृति को परिचित कराने के लिए चल रहे कार्यक्रमों को अधिक सुदृढ़ व व्यवस्थित करने पर जोर दिया गया है। #Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad
… जब देश के मशहूर टीवी पत्रकार रजर शर्मा ने बताया कैसे ABVP ने जूझना सिखाया
अधिवेशन में प्राध्यापक यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार प्रदान करने के अवसर पर मुख्य अतिथि मशहूर टीवी पत्रकार रजत शर्मा ने कहा कि Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) का जो सामान्य कार्यकर्ता था, जो गुमनाम था, उसे ABVP ने संघर्षों से जूझना सिखाया और इसीलिए वो आज मुख्य अतिथि के तौर पर सामने है। रजत शर्मा ने शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप लोगों में से ही कल मजबूत नेतृत्व करेंगे और कल के अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी बनकर निकलेंगे।
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) के अधिवेशन में पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि रजत शर्मा ने यह भी बताया कि कैसे वो ABVP से जुड़े और उसके बाद उनके जीवन में क्या बदलाव आया। कैसे ABVP ने उन्हें संघर्ष करना सिखाया। इसके साथ ही रजत शर्मा ने ये भी बताया कि ABVP से जुड़ने के बाद उन्हें कैसे कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। इस अधिवेशन में रजत शर्मा ने 40 साल से कम के 3 युवाओं को लहरी बाई, शरद विवेक सागर और डॉक्टर वैभव भंडारी को प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा परस्कार से भी सम्मानित किया। इस दौरान रजत शर्मा ने ABVP द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
शोभायात्रा में शक्ति, संस्कृति के साथ सौहार्द का मिलन
इस अवसर पर दिल्ली की सड़कों पर विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई । परिषद के अधिवेशन की खास विशेषता यह शोभा यात्रा रही, हाथों में परिषद का ध्वज लेकर जब युवा छात्र शक्ति दिल्ली की सड़कों पर निकली तो दिल्ली वालों ने फूल बरसाए। दिल्लीवासियों ने कुल 62 स्थानों पर पुष्पवर्षा और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे । पूरी दिल्ली राष्ट्र भक्ति के नारों से गूंज उठी ।
विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad -ABVP) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए यह अधिवेशन इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा कि विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad -ABVP) की शैक्षिक यात्रा का 75वां वर्ष भी है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी। संस्थापकों में से एक प्राध्यापक यशवंत राव केलकर के सम्मान में इस अधिवेशन में युवाओं को पुरस्कार भी प्रदान किया गया। यह पुरस्कार प्रत्येक राष्ट्रीय अधिवेशन में ऐसे युवाओं को दिया जाता है , जिनके कार्यों से देश की युवा पीढ़ी मार्गदर्शक और प्रेरणा प्राप्त करती है। इसी अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad -ABVP) की राष्ट्रीय कार्य समिति की भी घोषणा की गई है ।
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad -ABVP : संगठनात्मक पदाधिकारियो की भी घोषणा की गई है और इसमें उत्तर प्रदेश इकाई में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। वजह साफ है कि यह भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर प्रदेश में धिक से अधिक विस्तार और सदस्यता के अभियान में आगे बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों से आगे जाकर विद्यार्थी परिषद माध्यमिक विद्यालयों तक में सदस्यता अभियान, कार्यक्रमों की श्रृंखला और राष्ट्रीय प्रेम देश प्रेम से प्रेरित कार्यक्रमों का आयोजन करने में सबसे आगे दिखाई दे रही है।
विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad -ABVP) ने शैक्षिक परिसरों की शुचिता बनाए रखने के लिए भी उत्तर प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज की है। अभ्यास वर्ग , अधिवेशन , कार्यकर्ता सम्मेलनों के आयोजन के साथ-साथ विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न गतिविधियों भी आयोजित की जा रहीं है । #ABVPVoice