- मैं दिया हूं मेरी लड़ाई तो सिर्फ अंधेरों से है , हवा तो बेवजह मेरे खिलाफ है।
- मोदी सरकार व्यक्ति विशेष को बढ़ावा दे रही है , आम आदमी परेशान है ।
पटना /लखनऊ , 10 दिसंबर । campussamachar.com, पेंशन बहाली के मुद्दे पर आज 10 दिसंबर 2023 को पटना में आयोजित पेंशन मानवाधिकार रैली में NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर हमला किया । विजय बंधु ने OPS बहाली के लिए आंदोलन तेज करने की जरूरत बताई ।
आज संजय गांधी स्टेडियम गर्दनी बाग पटना में OPS के समर्थन में जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा ops विरोधी नीतीश सरकार है । उन्होने नीतीश सरकार को आड़े हाथों में लेते हुए पेंशन बहाली के मुद्दे पर बिहार सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया ।
अपने सम्बोधन में NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली (Old pension scheme,) आंदोलन देश की लोककल्याण कारी संकल्पना का मुख्य साधन है, जिसे संवैधानिक रूप भी प्रदान किया गया लेकिन पुरानी पेंशन का मर्म समझे बिना कपोल कल्पित तरीके से पेंशन को खत्म कर देने से देश की सरकारी व्यवस्था में लगे लोगों के साथ बहुत बड़ा कुठाराघात किया गया । यह क्रांति कभी रूकने वाली नहीं हैं पीढ़ी दर पीढ़ी यह आवाज और भी बुलंद होती रहेगी पुरानी पेंशन व्यवस्था देश को जीवन समर्पित करने वाले गरीब मध्यम वर्गीय परिवारों के लोगों के लिए वरदान है इस व्यवस्था को खत्म करना सरकार की कुत्सित चालें हैं । #Old pension scheme,
बिहार के संजय गांधी स्टेडियम गर्दनी बाग पटना में आयोजित इस रैली में भोजपुरी की लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ ने भी OPS आंदोलन को जरूरी करार दिया । उन्होने पुरानी पेंशन व्यवस्था को जायज ठहराते हुए सरकारों से सवाल खड़ा करते हुए आंदोलन दिनों दिन अग्रेतर अग्रसर होता जा है । इस मौके पर NMOPS से जुड़े पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे । #OPSNews