बिलासपुर , 9 दिसंबर । campussamachar.com, राणी सती दादी के भक्तों ने पुनः 21 दिसंबर एक बार गोविंदम पैलेस में दादी का भव्य दरबार लगाने का निर्णय लिया है। सी ए आंनद अग्रवाल ने बताया कि एक बार फिर से बिलासपुर की धर्मंनिष्ठ जनता को बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर शाम को राणी सती दादी की भव्य आरती देखने का सुअवसर प्राप्त होगा।
Bilaspur News : दोपहर 3 बजे से सूरत से पधारी सुश्री सुरभी बिजुरका मंडली द्वारा संगीतमय मंगलपाठ का आयोजन किया जाएगा। सर्वश्री नवलकिशोर तुलस्यान, सुरेश कुमार तायल, पवन अग्रवाल, श्रीकांत केडिया, अजय अग्रवाल, प्रवीण तुलस्यान, संदीप अग्रवाल, आयुष अग्रवाल व सी ए आनंद कुमार अग्रवाल ने सभी दादी भक्तों से इस अवसर का लाभ लेने का आग्रह किया हैं।