Breaking News

Sohanlal Balika Inter College Lucknow : ‘लडकी निडर करे वोट की फिकर ” थीम को लेकर मतदाता जागरूकता और आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में जुटी छात्राएं

  • डॉ अर्चना पाठक ने छात्राओं को निडर होकर मतदान करने एवं आत्म रक्षा के उपायों द्वारा विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा के लिए छात्राओं से आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।

लखनऊ , 9 दिसंबर ।campussamachar.com,  रेड ब्रिगेड और अमरेन फाउंडेशन के सौजन्य से आज दिनांक 9-12-23 को सोहनलाल बालिका इंटर कालेज राजेन्द्र नगर लखनऊ ( Sohanlal Balika Inter College Lucknow ) में ‘लडकी निडर करे वोट की फिकर ” थीम को लेकर मतदाता जागरूकता और आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

lucknow school news : विद्यालय ( Sohanlal Balika Inter College Lucknow ) की प्रधानाचार्या डॉ अर्चना पाठक ने रेड ब्रिगेड की टीम की कु पूजा,अन्नू,दीपक, खुशी,गौरी, और विमला का आभार प्रकट किया। डॉ अर्चना पाठक ने छात्राओं को निडर होकर मतदान करने एवं आत्म रक्षा के उपायों द्वारा विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा के लिए छात्राओं से आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।

lucknow News Today : कार्यक्रम में कु अनीता सिंह, शशीकिरन रावत, ममता पाण्डेय,अंशू त्रिपाठी, राधा बाला, चेतना शुक्ला एवं विद्यालय ( Sohanlal Balika Inter College Lucknow ) की छात्राएं उपस्थित थीं। छात्राओं ने बहुत रुचि लेकर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया। #Sohanlal Balika Inter College Lucknow

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech