Breaking News

CMD College Bilaspur : पुस्तक लेखन कला पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित, पुस्तक लेखन कोच, डॉ. चंचला दयाकर चेन्नई एवं डॉ. विनय कौशल ने दिये टिप्स

बिलासपुर, 8 दिसंबर ।  campussamachar.com,  शहर के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान सी एम दुबे महाविद्यालय, बिलासपुर (CMD College Bilaspur ) में आज 8 दिसंबर 2023 को पुस्तक लेखन कला विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। यह सेमीनार डॉ संजय दुबे अध्यक्ष, शासी निकाय मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

Bilaspur News Today : डॉ. संजय दुबे ने बताया कि महाविद्यालय (CMD College Bilaspur )  में प्राध्यापक एवं विद्यार्थी ज्ञान के भण्डार रहते हुए भी उस ज्ञान एवं अनुभव को सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए प्रकाशित रूप में प्रस्तुत अच्छे ढंग से नहीं कर पाते हैं। सेमीनार के माध्यम से अपडेट कर पाते हैं। सेमीनार के माध्यम से अपडेट होकर अपने अनुभवों को पुस्तक के रूप में समाजिक समस्याओं के समाधान को प्रस्तुत कर सकेंगे। इसीलिए सेमीनार का आयोजन किया गया है। डॉ संजय दुबे, अध्यक्ष, शासी निकाय ने कहा कि लिखने की आदत अवश्य होनी चाहिये।

Bilaspur News in hindi : इस सेमीनार में पुस्तक लेखन कोच, डॉ. चंचला दयाकर चेन्नई एवं डॉ. विनय कौशल, बिलासपुर को आमंत्रित किया गया था।  डॉ. चंचला ने पुस्तक लेखन कला एवं बेस्ट सैलिग पुस्तक लेखन विषय पर अपना व्याख्यान दिया उन्होंने बताया कि पुस्तक ऐसे विषयों पर लेखन करें जिससे सामाजिक समस्याओं का समाधान मिले। पुस्तक का शीर्षक, कवर पेज, प्रकाशन मार्केटिंग सभी महत्वपूर्ण पक्ष होते हैं इन विषयों पर उन्होंने उपस्थित प्राध्यापकी एवं विद्यार्थियों को बताया। पुस्तक लेखन में भाषा लेखन आज अवरोध नही रह गया है। दोस्त लेखक के माध्यम से अपने अनुभवों को दूसरे भाषा में प्रकाशित कराया जा सकता है।

Latest  Bilaspur News : डॉ. विनय कौशल ने अपने उ‌द्बोधन में बताया कि पुस्तक लेखन करने से पूर्व पुस्तक का शीर्षक  तीन या पाच शब्दों का चयन करना अच्छा होता है पुस्तक के कव्हर पेज का कलर पुस्तक के शीर्षक के  अनुरूप होना चाहिए।  प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह की उपस्थिति  में इस कार्यकम को सम्पन्न कराया गया। #CMD College Bilaspur,

इस सेमीनार का संचालन डॉ. पी.एल. चन्द्राकर, उप-प्राचार्य ने किया इस अवसर पर डॉ. दीपक चकवर्ती आई क्यूएसी सेल प्रभारी, डॉ किरण अवस्थी,  डॉ के.के शुक्ला,  डॉ. आदित्य दुबे , डॉ एस पावनी आदि प्राध्यापकगण एवं सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech