- उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मिलिंद खानखोजे सर्कल हेड डीजीएम पंजाब नेशनल बैंक बिलासपुर ने सेमीनार के विषय को समीचीन बताते हुए उद्यमिता और स्टार्ट अप में बैंकों की भूमिका को रेखांकित किया।
बिलासपुर, 5 दिसंबर । campussamachar.com, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University Bilaspur केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में आज 05 दिसंबर, 2023 को रजत जयंती सभागार में प्रबंध अध्ययन विभाग द्वारा स्टार्ट अप, एंटरप्रेन्योरशिप- मूविंग टूवर्ड्स ए सेल्फ रिलायंट इंडिया विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। #Bilaspur News
GGU bilaspur News : राष्ट्रीय संगोष्ठी में विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University Bilaspur ), के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने “राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम” को उद्यमिता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि उद्यमिता के लिए साहस और संकल्प की आवश्यकता के साथ राष्ट्रीयता की भावना सर्वोपरि होती है। व्यापार में विवेक, नैतिकता और प्रामाणिकता की अहमियत को बताते हुए कहा कि युवाओं को ऐसे उद्यम का चयन करना चाहिए जो उन्हें आकर्षित करता हो साथ ही जिसमें वे उन्नति कर सकें। #Bilaspur latest News
Latest Bilaspur News : उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मिलिंद खानखोजे सर्कल हेड डीजीएम पंजाब नेशनल बैंक बिलासपुर ने सेमीनार के विषय को समीचीन बताते हुए उद्यमिता और स्टार्ट अप में बैंकों की भूमिका को रेखांकित किया। प्रो. इराला लोखंडा रेड्डी, प्रबंध अध्ययन विद्यापीठ, हैदराबाद विश्वविद्यालय ने बीज वक्तव्य देते हुए कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जो 2027 तक विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा।
GGU Bilaspur today News : इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती एवं संत गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया। अतिथियों का स्वागत नन्हें पौधों से हुआ। तरंग बैंड द्वारा सरस्वती वंदना एवं कुलगीत की प्रस्तुति दी गई। राष्ट्रीय सेमीनार के संयोजक प्रो. बी.डी. मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन दिया। कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव एवं प्रो. भुवना वेंकटरामन प्रभारी अधिष्ठाता प्रबंध एवं वाणिज्य विद्यापीठ ने राष्ट्रीय सेमीनार की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्य़क्त किये। मंचस्थ अतिथियों द्वारा सेमीनार का सोविनियर जारी किया गया। #GGU News
अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रेमशंकर द्विवेदी ने व धन्यवाद ज्ञापन सेमीनार की सह-संयोजक डॉ. बी.बी. पांडे ने किया। सेमीनार में दो सौ प्रतिभागियों ने हाइब्रिड मोड में पंजीयन कराया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। #GGU News today