लखनऊ, 5 दिसंबर । campussamachar.com, श्यामसुंदर जमुनादीन इण्टर कॉलेज फैजुल्लागंज ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) की एन एस एस यूनिट (NSS unit) से उप शिक्षा निदेशक द्वारा नामित स्वीप कॉर्डिनेटर योगेन्द्र कुमार मिश्र ने विद्यालय के 18वर्ष के विद्यार्थियों और क्षेत्र के ऐसे युवाओं से सम्पर्क कर उनको संबंधित दस्तावेज से अवगत कराते हुए उनसे विधानसभा निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने की अपील की।
latest education News : स्वीप कॉर्डिनेटर योगेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यालय बूथ ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) पर कार्यरत बी एल ओ से समाजस्य कर अभियान में शामिल होकर सहयोग के साथ अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया गया। स्वीप कॉर्डिनेटर योगेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा लोकतन्त्र में मत का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है और मत से ही सरकारें बदलती रहती है, इसलिये मत का बहुत ही सोच समझ कर प्रयोग करना चाहिए ।