- शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा सभी बच्चों को बहुत बहुत बधाई दिया कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध राउत नाच और सुआ नृत्य हमारे प्रसिद्धि हमारे एकता, हमारे धरोहर का संदेश देता है।
बिलासपुर , 2 दिसंबर । campussamachar.com, आज शा प्रा शाला सेमरताल में छात्र छात्राओ ने राउत नाच एवं सुआ नृत्य में भाग लेकर सबका दिल जीत लिया। सभी बच्चों को शिक्षक शिक्षिकाओ ने राउत वेष भुषा में तैयार किए । सुआ नृत्य में भाग लेने वाले बच्चियो को साड़ी, चुड़ी,करधन,मोती,गजरा माला से तैयार किए। प्रथम प्रस्तुती राउत नाच शुरू हुआ जिसमें बच्चे सांउड बाक्स के धुन में खुब नाचे और दोहा बोले।
ये चित्रकूट के घाट में भय संतन के भीड़ हो। तुलसी दास चंदन घिसय, अऊ तिलक लेत रघवीर ओ——
Latest Bilaspur News : इस बीच सभी उपस्थित शिक्षक – शिक्षिकाए निलिमा निकोसे, राधा टंडन, शुभा पांडेय, अनुपमा गौरहा, इंदिरा कश्यप, बालमुकुंद शर्मा बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे। प्रधान पाठक भुनेश्वर पटेल जी प्रत्येक दोहे पर बच्चों को ईनाम देते रहे। सुआ नृत्य भी बालिकाओ का प्रस्तुती बहुत कमाल का रहा टोकरी मे सुआ और दिया जलाकर रखा गया था सुआ गीत में बच्चे गोल गोल घुमकर नृत्य किया सभी बच्चों को कापी पेन देकर उत्साहित किया।
Bilaspur school News : शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा सभी बच्चों को बहुत बहुत बधाई दी और कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध राउत नाच और सुआ नृत्य हमारे प्रसिद्धि हमारे एकता, हमारे धरोहर का संदेश देता है। विद्यार्थीयो के उत्साह देखकर कहा कि आप सब में बहुत कुछ करने की क्षमता है। अंत मे सभी बच्चों को खीर पूड़ी खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।