- पेंशन आंदोलन में उनके द्वारा दिये गए बलिदान को किया जाएगा स्मरण–विजय कुमार बन्धु
लखनऊ, 2 दिसंबर । campussamachar.com, अटेवा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0 राजेश कुमार ने बताया कि अटेवा-पेंशन बचाओ मंच उ0प्र0द्वारा 7 दिसंबर , 2023को डॉ0राम आशीष सिंह की 7वीं पुण्यतिथि को पूरे प्रदेश में संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन (Old pension scheme ) मे उनके योगदान और बलिदान को याद किया जाएगा। अटेवा /NMOPS के संघर्ष से आज राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल हो गई है। जल्दी ही कई राज्यों में और भी पुरानी पेंशन (Old pension scheme ) बहाल होने जा रही है । #Old pension scheme
#OPS News : अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि 7 दिसंबर को डॉ0 राम आशीष सिंह की 7 वीं पुण्यतिथि को पूरे प्रदेश में संकल्प दिवस के रूप में बनाया जाएगा और उनके द्वारा दिये गए बलिदान को स्मरण करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा कर पुरानी पेंशन बहाली (Old pension scheme ) के लिये संकल्प लिया जाएगा। पुरानी पेंशन (Old pension scheme ) बहाली ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी और इसीलिए अटेवा दिन रात उनके सपने को पूरा करने के लिए लगा हुआ। #OPS News
Latest Atewa News : प्रदेश महामंत्री डॉ0 नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली (Old pension scheme ) के लिये डॉ0 राम आशीष सिंह द्वारा दिये गए बलिदान के बाद से ही पेंशन बहाली (Old pension scheme ) आंदोलन को गति मिली और आज कई राज्यो में पुरानी पेन्शन (Old pension scheme ) बहाल हो चुकी है। जिन राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो गई है और उन राज्यों में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ भी मिलने लगा है। #OPS News