Breaking News

#World AIDS Day 2023 : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली में हुआ विधिक साक्षरता एवं विश्व एड्स दिवस का आयोजन, विद्यार्थी हुए जागरूक

जांजगीर-चांपा, 1 दिसंबर । campussamachar.com,  विश्व एड्स दिवस (#World AIDS Day 2023) जागरूकता दिवस के अवसर पर   1 दिसंबर 2023 को टीकाराम सारथी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली की उपस्थिति में थाना डभरा एवं थाना चंद्रपुर में कार्यरत पैरालीगल कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी डनसेना एवं श्रीमती सुनीता मिरी ने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को एड्स के बारे में सामाजिक जागरूकता मोटर व्हीकल एक्ट, बाल अपराध,बाल संप्रेक्षण गृह एवं आन लाइन हो रहे क्राइम विषय पर विस्तृत चर्चा की गई एवं छात्र-छात्राओं को हिदायत दी गई कि बिना वैध लाइसेंस एवं बिना हेलमेट के मोटरसायकिल का उपयोग न करें। साथ ही शाला के छात्राओं को एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

#छत्तीसगढ़ समाचार : उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता चिन्तामणी धृतलहरे, राजेन्द्र कुमार चन्द्रा, संदीप कुमार सिदार, श्रीमती निर्मला पटेल, शिवनंदन साय, प्रकाश स्वर्णकार, अंकिता स्वर्णकार, ललित सिंह सिदार, रामरतन सिदार, संजू रानी सोन एवं मुकेश धिरही विशेष रूप से उपस्थित रहे। #World AIDS Day 2023

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech