- इस शिविर दल में महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पी एल चंद्राकर, डॉक्टर के के शुक्ला, प्रोफेसर भूमिका गुप्ता और वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपक साहू, चंद्र प्रकाश ,चंद्र लोके ओगरे, जिया वारे ,चंचल मीनाक्षी कौशिक, रागिनी मानिकपुरी, यमन ठाकुर एवं उत्साही स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
बिलासपुर, 1 दिसंबर ।campussamachar.com, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कम दुबे महाविद्यालय बिलासपुर ( CMD College Bilaspur) के संयुक्त तत्वाधान में कोटा विकासखंड के नेवासा में गत दिवस दिनांक 30 नवंबर 2023 को एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में लगभग 80 छात्र छात्राएं एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की हाईटेक बस के माध्यम से ग्राम नेवासा के स्कूल आंगनवाड़ी एवं ग्राम में रैली नाटक ग्राम संपर्क ज्ञान के माध्यम से स्वच्छता पोषण आहार और नशा मुक्ति के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया गया।
#Bilaspur NSS News : अभियान का मार्गदर्शन छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सामान्य आनंद प्रकाश वरियाल उप सदस्य सचिव श्री गिरीश कुमार मंडावी शासी निकाय के अध्यक्ष निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने किया। सामान्यायाधीश वारियाल साहब ने बताया कि ग्रामीण अंचल में नशा एक अभिशाप एवं सामाजिक अशांति की जड़ है जागरूकता अभियान के माध्यम से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। डॉ संजय दुबे ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज की एनएसएस इकाई के माध्यम से कई वर्षों से नेवसा ग्राम में विविध प्रकार के जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
Bilaspur Latest News : इस शिविर के माध्यम से ग्राम में स्वच्छता पोषण आहार और नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ऐसे अभियानों के माध्यम से ग्राम में एक बड़ा बदलाव आया है तीन-चार वर्ष पूर्व हमारे इकाई के माध्यम से ग्राम को खुले में शौच मुक्त बनाया गया था तथा पानी की समस्या के निदान के लिए स्वयंसेवकों ने दो तालाब बनाए हैं तथा पोषण आहार के लिए जल परीक्षण और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया बूंद बूंद से घड़ा भरता है.
Bilaspur University News : इसी मूल मंत्र के आधार पर हमारी एनएसएस इकाई नेवसा के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत इस अभियान की सफलता के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं प्राचार्य डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि शिविर की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पूरी सुविधाओं की व्यवस्था छात्रों के लिए की गई है हमारे छात्र बहुत उत्साही हैं और निश्चित तौर पर अपने शिविर के माध्यम से गांव के लोगों को प्रेरित करेंगे. इस शिविर दल में महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पी एल चंद्राकर डॉक्टर के के शुक्ला प्रोफेसर भूमिका गुप्ता और वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपक साहू चंद्र प्रकाश चंद्र लोके ओगरे जिया वारे चंचल मीनाक्षी कौशिक रागिनी मानिकपुरी यमन ठाकुर एवं उत्साही स्वयंसेवक उपस्थित रहे।