Breaking News

DIOS Lucknow News : माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने कहा- गत माह की तरह हो टीचर्स का वेतन भुगतान

प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र
  • प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री और पदाधिकारियों ने शिक्षकों के नवम्बर माह के वेतन भुगतान के संंबंध में समीक्षा की । 
  • जिला विद्यालय निरीक्षक ने  आज  29 नवंबर  से वेतन बिल निर्गत करने का आश्वासन दिया। 

लखनऊ , 29 नवंबर । campussamachar.com,  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष  अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, जिला कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने  गत दिवस जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (DIOS Lucknow Rakesh Kumar )  से शिक्षकों के नवम्बर माह के वेतन भुगतान के संंबंध में समीक्षा की |

Latest Teachers News : बैठक में लखनऊ (Lucknow ) में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक -शिक्षिकाओं  के नवम्बर माह का वेतन भुगतान मानव संपद्दा पोर्टल के माध्यम से करने में संभावित विलंब के चलते विगत माह की भांति वेतन भुगतान करने की मांग की |  इसके अलावा इन मांगों पर भी चर्चा की गयी।

lucknow news today : जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS Lucknow Rakesh Kumar ) ने  आज  29 नवंबर 23 से वेतन बिल निर्गत करने का आश्वासन दिया।  जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS Lucknow Rakesh Kumar ) ने  आज 29 नवंबर23 से समस्त विद्यालयों को वेतन अंतर तालिका प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ।   उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने NPS से आच्छादित शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंशदान व शासकीय अंशदान अद्यतन उनके प्रान खाते में तत्काल स्थान्तरित करने की मांग की |

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech