लखनऊ, 28 नवंबर । campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college) में 30 नवंबर 2023 को प्रात: 9 बजे से स्वदेशी खेलों की गर्ल्स की अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता आयोजित होगी । 1:00 बजे अपराह्न पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्य सभा सदस्य डॉ दिनेश शर्मा जी द्वारा विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा ।
कालेज ( khun khun ji girls degree college) की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ अंशु केडिया ने बताया कि सबसे पहले मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य डॉ दिनेश शर्मा जी द्वारा गर्ल्स के लिए Skill India, कौशल भारत कुशल भारत के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से ब्यूटी केयर ट्रेनिंग सेंटर का उदघाटन किया जाएगा। . प्रारंभ में 20 छात्राएं उक्त केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। इसी बीच महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college) में पहली Alumni meet भी 11:30 am पर आयोजित होगी ।