- समापन अवसर पर अवैध नशा कारोबार विक्रय , उपभोग व उत्पाद पर पूर्ण विराम के लिए सामुहिक संकल्प भी दिलाया गया।
रुपईडीहा- बहराइच (भारत नेपाल सीमा) 25 नवंबर , campussamachar.com, रूल ऑफ लॉ सोसायटी , जिला व उच्च न्यायालय बांके (नेपालगंज) तथा गायत्री परिवार के तत्वावधान में आज अधिवक्ता संघ सभागार में नशा उन्मूलन विषयक पर परिचर्चा (सेमिनार) का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में दोनों देशों के कानूनविद , विधि व संविधान विशेषज्ञ , समाजसेवी , पत्रकार व गायत्री परिजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध हेतु जन-जागरण अभियान चलाने के लिए प्रभावी टीम का भी गठन किया।
Bahraich News today : बांके जिला अदालत परिसर स्थित बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित नशा उन्मूलन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता विशेष न्यायाधीश संविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी ने कहा कि , नशा सीमावर्ती इलाकों के लिए अभिशाप बनता जा रहा है अवैध नशा कारोबार पर तत्काल प्रतिबंध लगाए जाने की आवश्यकता है , उन्होंने नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में चर्चा करते हुए तम्बाकू सेवन से होने वाले कुप्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दिया और अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध का आवाहन किया।
latest Bahraich News : रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष (अवध क्षेत्र) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि , सीमावर्ती इलाकों में नशा प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है अबतक इसकी चपेट ने आकर सैंकड़ों तरुण युवाओं की मौतें हो चुकी है तथा हजारों घर परिवार बर्बाद हो चुके हैं इसपर प्रभावी नियंत्रण के लिए समाजिक जन-जागरण अभियान चलाकर आमजन को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर नशा से दूर रहने का आवाहन किया जा रहा है ताकि परिवार समाज व राष्ट्र मजबूत हो सके।
Bahraich News in hindi : उच्चन्यायालय (नेपालगंज बेंच) बार अध्यक्ष चित्र बहादुर शाही ने कहा कि , नशा दोनों देशों के लिए तमाम समस्याएं पैदा कर रहा है इसपर पूर्ण विराम लगाने के लिए प्रशासन से समन्वय बनाकर विशेष अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है तभी नशा पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। महामना मालवीय मिशन अवध क्षेत्र संयोजक प्रोफेसर डॉ० एस०एन०सिंह ने कहा कि , दोनों देशों के वरिष्ठ व जागरूक नागरिकों से सुझाव लेकर अवैध नशा कारोबार को समाप्त कराने के लिए सरकार से समन्वय व संवाद स्थापित करने की योजना बनाई गई है।
UP News : वरिष्ठ पत्रकार पंडित मनीराम शर्मा ने बताया कि , दोनों देशों के अवैध नशा कारोबारी युवाओं को दिग्भ्रमित कर समाज को खोखला कर रहे हैं इसपर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों को पारदर्शिता के साथ काम करना होगा तभी नशा पर पूर्ण विराम सम्भव हो सकेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद ज्ञवाली ने नशा कारोबार को मानवता के लिए घातक बताते हुए दोनों देशों के प्रतिनिधियों से समन्वय व संवाद स्थापित करने की बात तय की।
Uttar Pradesh News : बांके जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष जनक बहादुर शाही ने नशा उन्मूलन अभियान को ओर अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रशासनिकव सामाजिक समन्वय समिति बनाये जाने की बात कही तथा नशा उन्मूलन संगोष्ठी को नशा प्रभावित इलाकों में तय करने की रणनीति बनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विद समाजसेवी बृजनरेश श्रीवास्तव ने किया। आयोजित कार्यक्रम के संयोजक शिक्षा विद समाजसेवी मनोज श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नशा उन्मूलन महाअभियान को ओर अधिक प्रभावी बनाने की बात कही। समापन अवसर पर अवैध नशा कारोबार विक्रय , उपभोग व उत्पाद पर पूर्ण विराम के लिए सामुहिक संकल्प भी दिलाया गया।
Bahraich latest News : इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी चंद्र प्रकाश मिश्र , पत्रकार रामजी सोनी , संघ चिंतक राज त्रिपाठी , युवा समाजसेवी शिवराज सिंह , कानून विद कुवंर उमा शंकर सिंह , गायत्री परिजन रमेश प्रसाद श्रीवास्तव , राजकिशोर , कानून विद विश्वजीत तिवारी एडवोकेट , महिला समाजसेवी चेत कुमारी कुरासे रोका , मनीष व चंद्रेश्वर राज त्रिपाठी सहित तमाम समाजसेवी व गायत्री परिजन उपस्थित रहे।