लखनऊ, 25 नवंबर । campussamachar.com, राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित महाविद्यालय Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow की शोध छात्रा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है । कालेज से मिली जानकारी के अनुसार बी एस एन वी पी जी कॉलेज ( Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow ) के प्राणी विज्ञान विभाग की शोध छात्रा समीक्षा लोधी को सोसायटी ऑफ लाइफ साइंसेज द्वारा ए के एस यूनिवर्सिटी सतना, मध्यप्रदेश में आयोजित सेमिनार के अवसर पर यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्रदान किया गया।
latest LU News : समीक्षा लोधी प्रोo संजीव शुक्ल के निर्देशन में भारी धातुओं के झींगा मछली के प्रजनन पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों का अध्ययन कर रही हैं।