- 26 , 27 व 28 नवंबर 2023 को ईको गार्डन लखनऊ में किसान मजदूर महापड़ाव का आयोजन किया जायेगा .
लखनऊ, 24 नवंबर। campussamachar.com, संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के फेडरेशनों के संयुक्त मंच के देशव्यापी आह्वान के तहत मोदी योगी सरकारों की किसान विरोधी मजदूर विरोधी नीतियों कॉर्पोरेटपरस्त सांप्रदायिक गठजोड़ के खिलाफ 26 , 27 व 28 नवंबर 2023 को ईको गार्डन लखनऊ में किसान मजदूर महापड़ाव का आयोजन किया जायेगा .
#Modi sarkar : यह जानकारी किसान सभा राज्य कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में संयुक्त किसान मोर्चा ट्रेड यूनियनों के फेडरेशनों के राज्य नेतृत्व के नेताओं ने दी है । संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया गया कि मोदी, योगी सरकारें किसानों. मजदूरों एवं जनता के अन्य हिस्सों से किए गए वादों से मुकर गई है। ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दौरान सभी फसलों की एमएसपी की गारंटी बिजली बिल वापसी आदि लिखित वादों से मोदी सरकार पलटी मार गई है कॉर्पोरेट हितों में चार श्रम संहिताओं को थोपकर मजदूर वर्ग के अधिकारों को छीनने की साजिश की जा रही है।
latest lucknow News : नेताओं ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र को निजी हाथों में बेचा जा रहा है संविधान और जनतन्त्र पर हमला हो रहा है आंदोलन के अधिकार सहित अन्य मूलभूत अधिकारों को छीना जा रहा है । जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाने के लिए सांप्रदायिक नफरत फैलाई जा रही है।
Citu News : प्रेस वार्ता में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में किसानों और मजदूर संगठनों के संयुक्त पड़ाव एवं प्रदर्शन पहली बार हो रहा है, आगे संयुक्त कार्यक्रमों को और तेज किया जाएगा। इस महापड़ाव में संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल तमाम किसान संगठन और केंद्रीय ट्रेड यूनियनें स्वतंत्र फेडरेशन भाग लेंगे । 3 दिनों का यह पड़ाव दिन रात चलेगा जिसमें हजारों की तादाद में स्त्री.पुरुष किसान. मजदूर भाग लेंगे। महापड़ाव में 25 सूत्रीय मांग पत्र, जो संलग्न किया जा रहा है, राष्ट्रपति महोदया को माननीय राज्यपाल महोदया के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। महापड़ाव में संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय नेता भी भाग लेंगे।
lucknow News today : प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश किसान सभा के महामंत्री मुकुट सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के महामंत्री ईश्व्री प्रसाद, भारतीय किसान यूनियन टिकैत प्रदेश प्रवक्ता आलोक वर्मा , भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव, एचएमएस के महामंत्री उमा शंकर मिश्रा, एटक के महामंत्री चन्द्रशेखर सीआईटीयू के महामंत्री प्रेम नाथ राय, इण्टक के महामंत्री दिलीप श्रीवास्तवा आदि उपस्थित थे।