Breaking News

Bahraich News : अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के उपायों पर हुई चर्चा, अब करेंगे यह काम

  • 25 नवंबर को नेपाल गंज स्थित एडवोकेट बार एसोसिएशन सभागार में सेमिनार (संगोष्ठी) आयोजित करने विषयक पर प्रभावी रणनीति बनाई।

रुपईडीहा , बहराइच 16 नवंबर। campussamachar.com, भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में लगातार बढ़ रहे अवैध नशा कारोबार व इसके क्रय-विक्रय , उपभोग व उत्पादन से पड़ने वाले दुष्प्रभाव से चिंतित राष्ट्रवादी विचार अभियान से जुड़े सामाजिक संगठनों ने आज नेपाल सीमावर्ती इलाके में स्थित हनुमान मंदिर (जमुनहा) में बैठक आयोजित कर अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने विषयक पर चर्चा-परिचर्चा किया और 25 नवंबर को नेपाल गंज स्थित एडवोकेट बार एसोसिएशन सभागार में सेमिनार (संगोष्ठी) आयोजित करने विषयक पर प्रभावी रणनीति बनाई।

Bahraich News today  : रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव (स्टेंडिंग कॉउंसिल सेंट्रल गवर्मेंट) ने बताया कि , अवैध नशा कारोबार व उपभोग से प्रभावित सीमाई इलाकों के सैंकड़ों युवक व युवतियों की लागतार मौतें हो रही हैं।  हजारों घर परिवार बर्बाद हो चुके हैं लेकिन प्रशासन इन सब की अनदेखी कर रहे नशा अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को संरक्षण दे रहा है।  यह दुर्भाग्यपूर्ण है इस पर पूर्ण विराम लगाने के लिए विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने 25 नवंबर को मध्याह्न बांके बार एसोसिएशन (नेपालगंज) के सभागार में बैठक आयोजित किया है जिसमे भारत व नेपाल दोनों देशों के वरिष्ठ कानूनविद विधि विशेषज्ञ , समाजसेवी , पत्रकार , गायत्री परिवार , संघ परिवार , बाबा जय गुरुदेव परिवार व कबीरपंथी तथा व्यापार मंडल से जुड़े प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे और नशा करोबार को बंद करने लिए साझा रणनीति बनाएंगे।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की घोषणा : सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों की सेवाएँ खत्म करने के विरोध में शिक्षक संघ का लखनऊ में धरना 1 दिसंबर को

Bahraich Latest News : आज आयोजित बैठक में प्रमुख से वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा , इंजीनियर सिद्धनाथ गुप्ता , समाजसेवी राज त्रिपाठी , समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा , डॉ० अजय गुप्ता , वरिष्ठ पत्रकार रामजी सोनी , समाजसेवी हितेंद्र मिश्र , गायत्री परिवार नेपाल के वरिष्ठ परिजन मनोज श्रीवास्तव , प्रवक्ता बृजनरेश श्रीवास्तव , समाजसेवी कृष्णा पाठक , व्यापारी नेता प्रमोद गुप्ता समेत दर्जनों लोगों ने सहभाग कर हनुमान मंदिर जमुनहा में सामुहिक स्तुति कर दोनों देशों में अवैध नशा  कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए सामुहिक कामना व प्रार्थना की।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech