Breaking News

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की घोषणा : सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों की सेवाएँ खत्म करने के विरोध में शिक्षक संघ का लखनऊ में धरना 1 दिसंबर को

 

संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी और प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवक्ता डाक्टर आरपी मिश्र
  • तदर्थ रूप से 25 वर्षो से अधिक समय से कार्यरत शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ेगा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ
  • संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में होगा एक दिवसीय धरना ।

लखनऊ 16 नवम्बर ।  campussamachar.com,  प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में तदर्थ रूप से 25 वर्षो से अधिक समय से कार्यरत शिक्षकों की उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सेवाएं समाप्त कर दिये जाने के विरोध में लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशक (मा0) के शिविर कार्यालय 18 पार्क रोड, लखनऊ पर दिनांक 01 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 11ः बजे से संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना होगा।

up teachers News : संगठन के प्रवक्ता एवं प्रदेशीय उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया है कि शासन के इस तुगलकी आदेश के विरूद्व दिनांक 01 दिसम्बर, 2023 को प्रदेश के हजारों शिक्षक धरने में सम्मिलित होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेगे। धरन के समापन अवसर पर संगठन द्वारा शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath )  को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया जायेगा जिसमें शासन द्वारा तदर्थ शिक्षकों की सेवायें समाप्त करने के निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए उन्हें सेवा में बनाये रखने की माॅग की जायेगी।

lucknow teachers News : धरने में संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी के अलावा शिक्षक विधायक धु्रव कुमार त्रिपाठी , एम0एल0सी एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा के अलावा संगठन के संरक्षकगण, प्रदेशीय कार्याकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ ही प्रदेश के विभिन्न जनपदों के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता सम्मिलित होगें।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech