Breaking News

गौरेला पेंड्रा मरवाही : सामान्य प्रेक्षक ने माइक्रो ऑब्जर्वर्स की बैठक लेकर चुनाव प्रक्रियाओं पर बारीकी से नजर रखने दिए निर्देश

  • बैठक में बताया गया कि 17 नवंबर शुक्रवार को मतदान प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीनों का मॉकपोल प्रातः 6.30 बजे से शुरू होगा।

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 नवम्बर। campussamachar.com,  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मरवाही के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री शांतनु साहा ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में माइक्रो ऑब्जर्वर्स की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए मतदान केंद्रों में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दलों द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि 17 नवंबर शुक्रवार को मतदान प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीनों का मॉकपोल प्रातः 6.30 बजे से शुरू होगा।

CG Assembly Election 2023: उन्होने सभी माइक्रो ऑब्जर्वरर्स को निर्धारित समय से आधा घंटे पूर्व मतदान केंद्रों में पहुंच कर मतदान केंद्रों में तैयारियों एवं न्यूनतम सुविधाओं का आंकलन करने के निर्देश दिए।  सामान्य प्रेक्षक ने माइक्रो ऑब्जर्वरर्स को मॉकपोल एवं मतदान के दौरान ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों में खराबी होने पर रिप्लेस करने की प्रक्रिया पर निगरानी रखने, मतदाताओं द्वारा व्यवस्थित रूप से कतारबद्ध मतदान हेतु प्रवेश एवं निकास, मतदान की गोपनीयता, पीठासीन अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूपों में जानकारी तैयार करने, 100 मीटर के दायरे में प्रचार समाग्री नहीं होने, मतदान केंद्रों में मोबाइल का उपयोग नहीं करने, चुनाव एजेंटों को कुल मत पड़नें की जानकारी देने, मतदान के सामाप्ति के बाद मशीनों की सीलिंग आदि प्रक्रियाओं पर निगरानी रखने कहा।#CG Assembly Election 2023

यह भी पढ़ेंJanjgir News : शिकसा बाल दिवस व दीपावली मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन, कविता और नृत्य से बंधा समां

cg election News : उन्होने सभी माइक्रो ऑब्जर्वरर्स को किसी भी तरह की समस्या होने पर उन्हें तत्काल सूचित करने हेतु अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया और अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदरूप तिवारी, रिटर्निंग ऑफिसर अमित बेक, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सोनू अग्रवाल, ईवीएम जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रिचा चंद्राकर, मास्टर ट्रेनर्स सहित सभी 25 माइक्रो ऑब्जर्वर्स उपस्थित थे। #CG Assembly Election 2023:,

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech