Breaking News

Bahraich news : पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचवटी प्रजाति के पौधों को रोपने और उनके संरक्षण की जरूरत : संजीव

  • समापन अवसर पर आयोजकों द्वारा अध्ययनरत विद्यार्थियों व अभिभावकों को मिष्ठान वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।

बहराइच 13 नवंबर ।   campussamachar.com,  महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान ने आज ( 13 नवंबर 2023)  गायत्री बाल संस्कार शाला सुफीपुरा (सिविल लाइंस) में राम कृष्ण परम हंस मठ व गायत्री परिवार तथा संस्कार शाला प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित कर ध्वनि रहित प्रदूषण मुक्त दीवापली पर्व मनाने का सामूहिक संकल्प लिया।

मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि, पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है कि अधिकाधिक संख्या में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण व उनके संरक्षण का सामूहिक संकल्प लें तभी पर्यावरण मानवानुकूल बना रहेगा और मानव जीवन मे विषाक्तता घोलने से बचे अन्यथा स्थिति भयावह होगी।

Bahraich Latest News : मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश (स्थाई लोक अदालत बहराइच) अनिल त्रिपाठी ने कहा कि ,  अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण से जन जीवन पर खराब असर पड़ता है इसके लिए आवश्यक है कि , इको फ्रेंडली दीवाली पर्व मनाया जाए जोकि ध्वनि मुक्त हो और वातावरण को विषाक्त न बनाये ताकि लोग स्वस्थ बने रह सकें।

Bahraich News :  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी राम कृष्ण परम् हंस मठ से जुड़े पप्पू अग्रवाल ने कहा कि , सनातन समाज शोषित , दलित व वंचित समाज के लोगों को अपने साथ जोड़कर व सहेज कर रखने का सदैवउपक्रम करता रहा है । इसी क्रम में आज गायत्री बाल संस्कार शाला परिसर में यहाँ अध्यनरत बच्चों व अभिभावकों के बीच दीपावली पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : एक दीप OPS बहाली के नाम : Atewa ने दीपावली पर्व पर चलाया एक दीप-OPS के नाम, एकजुटता दिखाने राष्ट्रीय अध्यक्ष बंधु ने किया था आह्वान

Bahraich News In Hindi : धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या रेखा श्रीवास्तव ने किया।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष तकम्स खां , संघ चिंतक ओम प्रकाश सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर आयोजकों द्वारा अध्ययनरत विद्यार्थियों व अभिभावकों को मिष्ठान वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का सामुहिक संकल्प भी लिया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech