- इसी साल 1 अक्टूबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करने के बाद OPS का मुद्दा राष्ट्रव्यापी मुद्दा हो गया है ।
लखनऊ 12 नवंबर. campussamachar.com, पुरानी पेंशन बहाली (Old pension scheme ) की मांग को लेकर देशभर में आंदोलन चला रहे NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर दीपावली पर्व पर आज 12 नवंबर 2023 को NMOPS और अटेवा से जुड़े शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक दीप OPS बहाली के नाम से अभियान चलाया.
OPS News : NMOPS के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ0राजेश कुमार ने बताया कि NMOPS/अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर दीपावली के अवसर पर पूरे देश मे एक दीप OPS की बहाली के लिये जला कर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। दीपावली के अवसर पर शिक्षक,कर्मचारियों ने अपने घर पर रंगोली बनाकर OPS दीप जलाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
uttar pradesh news today : लखनऊ में NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु , महासचिव स्थित प्रज्ञा, राष्ट्रीय सचिव डॉ0नीरज पति त्रिपाठी व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ0राजेश कुमार ने अपने आवास पर दीप चलाया। इसी प्रकार अयोध्या में आई0टी0सेल प्रभारी अभिनव सिंह राजपूत, प्रतापगढ़ में वेद सरोज आर्यन, सी0पी0राव, मध्यप्रदेश NMOPS के अध्यक्ष परमानंद डेहरिया, राजस्थान NMOPS के प्रदेशाध्यक्ष कोजाराम सियाग, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री नागपुर के प्रेम सागर , अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास, डॉ0आशाराम , विक्रमादित्य मौर्य, रजत प्रकाश,समेत कई प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारियो ने दीप जलाकर पेंशन बहाली की मांग की।
#ops : शिक्षकों – कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली (Old pension scheme ) की मांग करते हुए अपने-अपने घरों में OPS के नाम से अपना केवल दीपक जलाया बल्कि OPS के अभियान को घर-घर में फैलाने तथा अधिक से अधिक समर्थन जताने का भी संकल्प लिया . गौरतलब है कि पुरानी पेंशन बहाली (Old pension scheme ) की मांग को लेकर इसी साल 1 अक्टूबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करने के बाद OPS का मुद्दा राष्ट्रव्यापी मुद्दा हो गया है . अब यह मुद्दा न केवल भारतीय जनता पार्टी अपितु कांग्रेस के लिए उलझन पैदा कर रहा है ।
NMOPS के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाक्टर राजेश कुमार ने बताया कि अटेवा के आह्वान पर दीपावली पर्व पर यह अभियान चल रहा है . आने वाली दिनों में पुरानी पेंशन बहाली होकर रहेगी । डाक्टर कुमार ने विश्वास जताया कि सभी राजनीतिक दलों को चाहिए कि अब वे सर्व सम्मति से इस मुद्दे पर एक राय होकर राज्यों और केंद्र में पुरानी पेंशन बहाल करें ।