- मतदाता जागरूकता के लिए तिफरा के बच्चों की सहभागिता
बिलासपुर , 10 नवंबर । campussamachar.com, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में विभिन्न आयोजन- वादविवाद, पोस्टर अभियान और स्वीप दौड़ का आयोजन किया गया बच्चों और शिक्षकों की सहभागिता से चुनई तिहार और मतदान के लिए बच्चों ने जाना कि मतदान हमारी जिम्मेदारी है और साथ में दायित्व भी, लोगों को मत का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके और सही व्यक्ति का चुनाव सबकी भागीदारी से हो सके , लोकतंत्र में जनता की भूमिका को लोगों ने जाना और विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से भावी मतदाताओं को चुनाव, ईवीएम, स्वीप अभियान के बारे में जानकारी दी गई।
bilaspur school news : इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य रवि दुबे, जय कौशिक, निखिल कौशिक, मिलिंद भानदेव, सुमन शुक्ला,रीता सिंह,रेखा दुबे, भाग्यश्री मंगरुलकर द्वारा जानकारी दी गई । सभी का प्रयास सराहनीय रहा और जागरूकता अभियान सफल रहा।