- इस अवसर पर बच्चों द्वारा सुआ नृत्य प्रस्तुत किया गया
बिलासपुर, 10 नवंबर। campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसो संकुल -पौसरा विकासखंड बिल्हा ग्रामीण में आज 10 नवंबर 2023 को धनतेरस की शुभ अवसर पर प्रधानपाठिका निशा अवस्थी ने दिया बनाओ एवं रंगोली, नृत्य, कविता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा मिट्टी एवं गोबर से दिया बनाए गए, सुंदर रंगोली बनाकर, दिया जलाकर, कविता पाठ कर दीपावली मनाया गया।
bilaspur news today : बच्चों द्वारा सुआ नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बच्चे काफी उत्साहित दिखे । स्कूल की प्रधानपाठिका निशा अवस्थी लगातार इस प्रकार की गतिविधियाँ करके बच्चों को प्रोत्साहित करती रहती हैं ।