- लखनऊ में स्थानांतरित प्रधानाचार्यो, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान।
लखनऊ, 9 नवंबर । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला मंत्री महेश चंद्र एवं आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (Dios lucknow rakesh kumar) से स्थानांतरित एवं अन्य शिक्षक और शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान की समीक्षा की।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (Dios lucknow rakesh kumar) ने समीक्षा बैठक में बताया कि
1 –आपत्ति निराकरण के पश्चात 15 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के और वेतन बिल ट्रेजरी में भुगतान के लिए प्रेषित जा चुके हैं।
2- 80 प्रधानाचार्यों, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान पूर्व में किया जा चुका है।
3– आज सायं तक इन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का वेतन खातों में पहुंच जाएगा।
4– आपत्ति निराकरण के पश्चात आज प्राप्त पत्रावलियां लेखा से वेतन बिल पारण के पश्चात् कल ट्रेजरी में प्रस्तुत कर दीपावली से पूर्व वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा।
5- जिला संगठन के पत्र दिनांक 30 अक्टूबर एवं 01 नवंबर, 2023 के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राकेश कुमार ने बताया कि प्रधानाचार्यों, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अगस्त अथवा अगस्त एवं सितंबर मास का बकाया वेतन का भुगतान भी साथ ही करा दिया जाएगा।
6- जिला विद्यालय निरीक्षक (Dios lucknow rakesh kumar) ने वार्ता के पश्चात रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, बीएसएनवी इंटर कॉलेज, सहाय सिंह बालिका इंटर कॉलेज एवं बीएसएनवी गर्ल्स इंटर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का वेतन भी दीपावली से पूर्व भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया।
7- जिला संगठन के पत्र दिनांक 01 नवंबर, 2023 के पत्र के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक (Dios lucknow rakesh kumar) के बताया कि चयन बोर्ड से चयनित श्री राज नारायण जायसवाल इंटर कॉलेज के शिक्षक हरी पांडेय का का वेतन भुगतान दीपावली से पूर्व हो जाएगा तथा विष्णु नगर गर्ल्स इंटर कॉलेज खुर्शेदबाग की शिक्षिका सुश्री गीतांजलि एवं लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज के शिक्षक आनंद किशोर का वेतन भुगतान कराया जा चुका है।