- कन्वेंशन का संचालन सात सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल ने किया । इसमें बी के सिंह, तारणी कुमार पासवान, रविशंकर मिश्रा, एसएन जैदी, सीताबहन, रंजन नन्दा और पी एस बाजपेयी शामिल रहे।
- 26- 28 नवम्बर को किसानों मजदूरों के महापड़ाव का किया गया समर्थन
लखनऊ, 8 नवम्बर। campussamachar.com, उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रों के मजदूर 11 फरवरी 2024 को केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, जन विरोधी व राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ लखनऊ में बड़ी रैली करेगें। यह निर्णय आज 8 नवंबर 2023 को राजधानी लखनऊ स्थित उद्यान भवन के आडिटोरियम में आयोजित मजदूरों के राज्य कन्वेंशन में लिया गया। मजदूरों ने प्रस्ताव पारित कर किसानों मजदूरों के तीन दिवसीय महापड़ाव को सफल बनाने का निर्णय लिया और वक्ताओं ने केंद्र सरकार की श्रम नीतियों पर जम कर प्रहार किया ।
lucknow news today : इस कन्वेंशन का आयोजन केन्द्रीय श्रम संगठनों -इण्टक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, सेवा, एक्टू, – सेवा प्रतिष्ठान व औद्यौगिक क्षेत्र, केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के स्वतन्त्र फेडरेशनों के संयुक्त मंच द्वारा किया गया था। कन्वेंशन में मुख्य प्रस्ताव एटक के महामंत्री चन्द्रशेखर ने रखा जबकि प्रस्ताव का समर्थन एचएमएस के रमाशंकर मिश्रा ने किया। इस प्रस्ताव में 18 सूत्रीय मॉग पत्र पर दिसम्बर /जनवरी में जिला स्तरीय- उद्योग स्तरीय कन्वेंशन करनें और व्यापक अभियान चलाकर फरवरी में रैली करने का न्र्नय लिया गया।
latest up news in hindi : प्रस्ताव में मजदूरों का आह्वान किया गया कि वे अपनी समस्याओं को लेकर अभियान चलायेँ और आगामी लोकसभा चुनाव का मुद्दा उनकी समस्यायें बनें ताकि केंद्र सरकार अपनी मजदूर विरोधी नीतियों को छोड़ने पर मजबूर हो जाय। यदि सरकार मजदूर विरोधी नीति नहीं छोड़ती है, तो सरकार को बदलने का आह्वान भी किया गया। कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुये एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी एस गिरी ने देशव्यापी मजदूरों के आन्दोलन की चर्चा की और मजदूरों की एकता पर बल दिया।
प्रस्ताव का समर्थन इण्टक के पी एस बाजपेयी, र्खुसीद आलम, यशवन्त सिंह, हरेश कुमार , एचएमएस से अरूण गोपाल मिश्रा, योगेश ठाकुर, एटक से महेन्द्र राय, सीटू के प्रेम नाथ राय, बीना गुप्ता, एक्टू से विजय विद्रोही, टीयूसीसी से उदय नाथ, सेवा से फरीदा जलीस, एआईयूटीयूसी से बालेन्द्र कटियार , बैंक से एस के सगंतानी, बीएसएनएल से के आर यादव, राज्य कर्मचारियों से राम भजन मौर्या आदि ने किया। कन्वेंशन का संचालन सात सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल ने किया । जिसमें बी के सिंह, तारणी कुमार पासवान, रविशंकर मिश्रा, एसएन जैदी, सीताबहन, रंजन नन्दा और पी एस बाजपेयी शामिल रहे।