Breaking News

CMD College Bilaspur : महाविद्यालय ने शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय पेंड्रा को हराकर फाइनल में बनाई जगह, प्राचार्य ने दी बधाई

  •  अगला फाइनल मैच गुरुवार को राजा रघुराज सिंह स्टेडियम बिलासपुर में खेला जाएगा।

बिलासपुर,  8 नवंबर। campussamachar.com,  छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार परीक्षेत्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का आयोजन शासकीय विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर के नेतृत्व में रघुराज स्टेडियम में खेला जा रहा है।  4 नवंबर से 11 नवंबर तक खेला जाएगा । बुधवार को पहले मुकाबले मे सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur )  एवं शरीर शिक्षा महाविद्यालय पेंड्रा के बीच मैच खेला गया,  जिसमें शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय ने टॉस जीत पर फील्डिंग करने का निर्णय लिया तथा सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur )  की ओर से बल्लेबाजी करते हुए परिवेशधर के नेतृत्व में 89 रन का स्कोर खड़ा किया गया ।

bilaspur latest news : इस लक्ष्य को की पीछा करते हुए शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय पेंड्रा ने 17 ओवर में 75 रन बनाकर आल आउट हो गई इस प्रकार सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur )  ने शरीरिक शिक्षा महाविद्यालय पेंड्रा 15 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ओर से परिवेशधर 24 रन, अल्तमश खान 23 रन का योगदान रहा। इसी प्रकार शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की ओर से मोहित कुमार ने 3 विकेट, निलेश, यशवंत एवं प्रवीण ने 2-2 विकेट लिये। इस मैच का मैन ऑफ दि मैच अल्तमस खान रहा।

cmd college news : अगला सेमीफाइनल डीपी विप्र महाविद्यालय के टीम के साथ फाइनल मैच शहर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम बिलासपुर में खेला जाएगा। इस अवसर पर सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur ) के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह, उप प्राचार्य डॉक्टर कमलेश जैन डॉक्टर, डॉ. पी एल चंद्राकर, डॉक्टर एस पावनी ने बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur )  के क्रीड़ा अधिकारी डॉ देवर्षि चौबे एवं खेल प्रबंधक प्रोफेसर विनोद एकका उपस्थित थे। अगला फाइनल मैच गुरुवार को राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।  इस अवसर पर टीम के कप्तान परिवेशधर को फाइनल में जगह बनाने एवं अगले मैच में विजेता बनने हेतु अग्रिम बधाई दी।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech