Breaking News

Samajwadi Party : सपा नेता रवि भूषण राजन यादव को श्रद्धांजलि देने आज 8 नवंबर को तिलसुवा में बड़ी संख्या में जुटेंगे नेता – कार्यकर्ता, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए होगा शांति पाठ

स्वर्गीय रवि भूषण राजन यादव
  • 30 अक्तूबर 2023 को हुआ था असामयिक निधन , श्रद्धांजलि देने सपा प्रमुख अखिलेश यादव स्वयं पहुंचे थे उनके पैतृक ग्राम तिलसुवा 

लखनऊ, 8 नवंबर । campussamachar.com,  जय नारायण पीजी कालेज (KKC)  के पूर्व छात्रसंघ  अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी ( Samajwadi party )  के वरिष्ठ नेता रहे रवि भूषण राजन यादव का असामयिक निधन 30 अक्तूबर 2023 को गया था । दिवंगत आत्मा के लिए शांति पाठ , श्रद्धांजलि एवं प्रसाद वितरण आज बुधवार  8  नवंबर 2023 को सुबह 11 बजे से उनके पैतृक ग्राम तिलसुवा मलिहाबाद लखनऊ में होगा । गौरतलब है कि सपा के वरिष्ठ नेता रवि भूषण राजन यादव की असामयिक मृत्यु 30 अक्तूबर 2023 को लखनऊ में उस समय हो गई थी जब वे समाजवादी पार्टी ( Samajwadi party )  की साइकिल रैली में हिस्सा ले रहे थे । इस घटना से सपा ( Samajwadi party )  को बड़ा सदमा लगा है।

गत दिनों गाँव पहुंच कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने परिवार को सान्त्वना दी । (File Photo)
गत दिनों गाँव पहुंच कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने परिवार को सान्त्वना दी । (File Photo)

Samajwadi party News : रवि भूषण राजन यादव को श्रद्धांजलि देने सपा प्रमुख अखिलेश यादव स्वयं उनके पैतृक ग्राम तिलसुवा मलिहाबाद पहुंचे थे ।  अब आज  बुधवार 8 नवंबर 2023 को होने वाले कार्यक्रम में ग्राम तिलसुवा मलिहाबाद में समाजवादी पार्टी ( Samajwadi party )  के बड़े नेताओं के पहुँचने की उम्मीद है।  रवि भूषण राजन यादव समाजवादी पार्टी ( Samajwadi party )  के प्रदेश सचिव होने के साथ ही अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय और लोगों के दुख दर्द दूर करने वाले नेताओं में गिने जाते थे।  उनकी और परिवार की लोकप्रियता का ही परिणाम था कि वह स्वयं चुनाव जीते और अच्छा कार्य और व्यवहार करके लोगों के दिलों में जगह बनाई थी।

Samajwadi party latest News : समाजवादी पार्टी ( Samajwadi party ) का लोकप्रिय चेहरा होने के कारण न केवल लखनऊ जिले में बल्कि आसपास के जिलों में भी उनके प्रशंसकों की अधिक संख्या है।  छात्र राजनीति से ही आगे का सफर तय करने वाले रवि भूषण राजन की असामयिक मृत्यु से न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि उनके समर्थकों और मलिहाबाद क्षेत्र की जनता को असहनीय दुख हुआ है।  उनके दुखद निधन के बाद से ही पैतृक गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की बड़ी तादाद है।  इसलिए आज 8 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में न केवल समाजवादी पार्टी ( Samajwadi party )  के कार्यकर्ताओं और नेताओं की बल्कि अन्य राजनीतिक दलों और उनके समर्थक भी उनके पैतृक गांव पहुंचेंगे।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech