Breaking News

Lucknow University News : LU से संबद्ध शहर के दो बड़े डिग्री कालेजों के बड़े फैसले , छात्रों और टीचर्स को रहना होगा अधिक सतर्क, अन्यथा उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

  • नेशनल पीजी कॉलेज में छत्रों की उपस्थिति 75 फीसदी अनिवार्य
  • शिया कालेज में टीचर्स की हाजिरी अब  बायोमैट्रिक सिस्टम से 

लखनऊ 7 नवंबर  .campussamachar.com,  लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University ) से संबद्ध नेशनल पीजी कॉलेज और शिया पीजी कालेज ने दो बड़े फैसले लिए है । इससे छत्र और शिक्षक प्रभावित होंगे । नेशनल पीजी कॉलेज में ( National Post Graduate(PG) College, Lucknow ) ने कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की क्लासरूम  में 75 फ़ीसदी उपस्थित अनिवार्य कर दी है ।  कॉलेज ( National Post Graduate PG College, Lucknow )  के प्रिंसिपल डॉक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह की ओर से इस आशय के जारी पत्र में कहा गया है कि उच्च शिक्षा विभाग के नियमों के मद्देनजर अब यह प्रावधान किया गया है कॉलेज में जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 फीसदी से कम होगी,  उन्हें परीक्षाओं में बैठने नहीं दिया जाएगा।  ऐसे विद्यार्थियों को ना तो आंतरिक और ना ही वाह्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा।  इतना ही नहीं उनका एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किया जाएगा ।

latest Lucknow University News : उधर से शिया  डिग्री कॉलेज ( shiya PG College, Lucknow )  प्रबंधन ने शिक्षकों की उपस्थिति में  सख्ती बरतने का फैसला किया है।  उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में जारी शिक्षकों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस व्यवस्था संबंधी आदेश के मद्देनजर कॉलेज प्रबंधन ने फैसला लिया है कि अब टीचर्स की हाजिरी बायोमैट्रिक होगी ।

lu news today : कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने मीडिया को बताया कि विभाग की ओर से मिले निर्देश के बाद यह व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से शिक्षण कार्य और बेहतर हो सकेगा। बायोमैट्रिक अटेंडेंस के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गयी हैं ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech