लखनऊ 6 नवंबर। campussamachar.com, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) ने आज सरकारी कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 फ़ीसदी करने की घोषणा कर दी है । सरकार के इस फैसले से राज्य कर्मचारियों को दीपावली के त्यौहार पर बड़ा उपहार मिल गया है । सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान कर दीपावली की बधाई दे दी। राज्य सरकार के इस फैसले से लगभग 28 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) ने एक्स अकाउंट पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारी /सहायता प्राप्त शिक्षक एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों शहरी निकायों/ यूजीसी कर्मचारी /कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को मूल वेतन के 46 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार सभी राज्य कर्मचारी और राजपत्रित कार्य प्रभारित कर्मचारी/ शिक्षक/ शिक्षक क्षेत्र कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा रुपया 7000 ) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
देखें आदेश