बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (GGU Bilaspur )में शिक्षा विभाग NEP 2020 क्रियान्वयन समिति एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के द्वारा ‘NEP 2020: उच्च शिक्षा में कार्यान्वयन रणनीति विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 17 सितंबर को सुबह 9.15 बजे से रजत जयंती सभागार में होगी।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अतुल कोठारी (Atul kothari), राष्ट्रीय महामंत्री शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथियों में अशोक कड़ेल संचालक मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल व ओम प्रकाश शर्मा क्षेत्रीय संजोयक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास भोपाल शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता GGU Bilaspur के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल करेंगे। GGU Bilaspur में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन समिति के संयोजक प्रो. बीएन तिवारी एवं कुलसचिव प्रो. शैलेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक-प्रो. बी.एन.तिवारी, सह-संयोजक- प्रो. वी.एस.राठौड़, समन्वयक- डॉ. सी.एस.वझलवार, सह-समन्वयक डॉ. सुजीत कुमार एवं डॉ. सम्बित कुमार पाढ़ी हैं।
सीयू में सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम घोषित
बिलासपुर. GGU Bilaspur के गोपनीय विभाग द्वारा 14 सितंबर 2021 को परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है। इनमें बी. फ ार्मा आठवां सेमेस्टर, एमएससी वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान (एफ एम) चौथा सेमेस्टर, एमएससी वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान (एफ जीआर) चौथा सेमेस्टर एवं बीएससी (ऑनर्स) प्राणि शास्त्र (ओल्ड) छठा सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम शामिल हैं।
Tags Bilaspur central university Bilaspur CG news campus campus samachar Chhattisgarh Government Chhattisgarh News GGU Bilaspur NEP NEP-2020 UP News
Check Also
NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु
NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु