Breaking News

Jawahar lal Nehru Inter College Bahrauli lucknow : विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाई गई आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती

  • कार्यक्रम में सबसे पहले महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने माल्यार्पण किया तथा  सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। 

लखनऊ, 28 अक्तूबर ।campussamachar.com,  नगराम क्षेत्र के बहरौली स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज ( JAWAHAR LAL NEHRU INTER COLLEGE BAHRAULI lucknow)  में आदि कवि महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती मनाई गई।  सर्वप्रथम वाल्मीकि जी के चित्र पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा माल्यार्पण किया तथा उपस्थित सभी शिक्षकों छात्र छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया।  उपस्थित छात्र-छात्राओं को श्रीमती प्रियंका वर्मा ने वाल्मीकि जी के जीवन के प्रमुख घटनाओं को विस्तार पूर्वक बताया और समझाया।

lucknow school news : शिक्षक अमित कुमार ने महापुरुषों की जयंतियों को विद्यालय में मनाने का कारण समझाया और बताया कि महापुरुषों का जीवन प्रेरणादाई होता है इसलिए उनकी जयंतियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सद्गुणों का विकास करने के लिए उनके प्रमुख योगदान और कार्यों को स्मरित किया जाता है।

lucknow education news : प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बताया की वाल्मीकि जी के जीवन से हमें यह सीखने को मिलता है कि व्यक्ति किसी भी अवस्था में अपने जीवन में सुधार ला सकता है , जब ऋषियों ने डाकू रत्नाकर को प्रभावित करके महर्षि वाल्मीकि में बदल दिया । इस प्रकार हम भी पुरानी कमियों को दूर कर भूल सुधार जीवन की किसी भी अवस्था में कर सकते हैं।  इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।  यह जानकारी  अनिल कुमार वर्मा  प्रधानाचार्य जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ ने दी है ।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech