Breaking News

chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ कर्मचारी – अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने दीपावली पर्व से पहले मांगी एरियर्स की अंतिम किश्त, मुख्य सचिव और वित्त सचिव को लिखा पत्र

रायपुर / बिलासपुर,  27 अक्टूबर । campussamachar.com,  छत्तीसगढ़ कर्मचारी – अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने आज 27 अक्तूबर 2023 को  छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव और वित्त विभाग के सचिव को ज्ञापन प्रेषित कर दीपावली महापर्व के पूर्व प्रदेश के शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान की अंतिम किस्त का भुगतान करने का आग्रह किया है।

cg news in hindi : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा , मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत और  छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला के हस्ताक्षर से यह पत्र मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन और सचिव वित्त विभाग को भेजा गया है।  पत्र में कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा है कि अवगत होना चाहेंगे कि दीपावली राष्ट्रीय त्यौहार होने के कारण उक्त पर्व को उत्साह पूर्व बनाने के लिए अन्य माह की तुलना में कर्मचारियों को अतिरिक्त आर्थिक व का सामना करना पड़ता है । यह पर्व नवंबर के मध्य सप्ताह में होने के कारण कर्मचारियों को दीपावली पर्व के पूर्व वेतन के अतिरिक्त अतिरिक्त राशि की आवश्यकता रहेगी ताकि वह अपने इस राष्ट्रीय त्योहार को उल्लास पूर्वक मना सके।

यह भी पढ़ें : CG News : अंशकालीन सफाई कर्मियों एवं रसोइयों के मानदेय में 500 रुपए की वृद्धि का आदेश जारी, DEO ने कहा- सुनिश्चित करें भुगतान

DA Arrears latest news: नेताओं ने आगे कहा है कि प्रदेश में सातवें वेतनमान लागू करते समय शासन द्वारा एरियर्स राशि का 6 किस्तों में भुगतान करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।  उल्लेखनीय कि पांचवी किस्त का भुगतान लगभग 1 वर्ष पूर्व किया गया था,  चूंकि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता प्रभावशील है,  ऐसी स्थिति में निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर अंतिम किस्त का भुगतान किया जा सकता है । इसलिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा अनुरोध करता है कि दीपावली पर्व के पूर्व प्रदेश के शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान की अंतिम किस्त का भुगतान निर्वाचन आयोग सहमति लेकर आदेश जारी करने का कष्ट करेंगे। #DA Arrears latest news:

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech