Breaking News

bilaspur news : शिक्षकों ने आपस में चन्दा लगा कर शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में शौचालय में कराया फ्लोरिंग कार्य, श्रमदान भी किया

बिलासपुर, 27 अक्तूबर ।  campussamachar.com,  विश्व स्व सहायता समूह सेमरताल के शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में शौचालय फ्लोरिंग कार्य में श्रमदान किया गया।  बालिका शौचालय विगत वर्षो से जीर्ण हालत में होने से पानी रूक रहा था और इससे  इतनी अधिक बदबू फैल रही थी कि कक्षा में बैठना मुश्किल था। इस हालात में प्रधान पाठक सुरेश कुमार दुबे, प्रदीप कुमार मुखर्जी अनिता बोरकर सुमन राजेन्द्र कौशिक क्रांति सिंगरौल ओमप्रकाश वर्मा जी ने आपस में चंदा एकत्र करके एवं स्व सहायता समूह के श्रमदान से आज शौचालय का फ्लोरिंग कराया गया।  इससे बच्चे शौचालय का उपयोग साफ सुथरे स्थान में कर सकेगे।

यह भी पढ़ें :  CG Breaking : सिर्फ हरित पटाखों की होगी बिक्री और इन्हीं का होगा उपयोग, दीवाली में 2 घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे, जानिए क्या है गाइडलाइन

श्रमदान का काम पूरा होने से अब नियमित साफ सफाई रखरखाव और पानी निकासी से बदबू नही आयेगी।  इस नेक कार्य में ओमप्रकाश वर्मा शैक्षिक समन्वयक पूरे समय  उपस्थित रहकर खुद भी काम किया। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी ओमप्रकाश वर्मा शैक्षिक समन्वयक स्कूल कि छट कि मरम्मत करी कर चुके हैं  और यह सब समाज के लिए प्रेरणादायक बाते हैं ।  अब बच्चों के लिए काफी सुविधाजनाक हो गया है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech