- मुजफ्फरनगर जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मदरसों को जारी किया था नोटिस
लखनऊ 26 अक्टूबर । campussamachar.com, मुजफ्फरनगर जिले के शिक्षा विभाग द्वारा मदरसों के प्रबंधन को दस्तावेज व मान्यता संबंधी कागजात दिखाने की नोटिस दिए जाने के बाद सियासत शुरू हो गई है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से जुड़े अधिकारियों ने इसे अपने विभाग के कामकाज में दखलअंदाजी बताते हुए कहा कि जांच शिक्षा विभाग के अधिकार क्षेत्र की बाहर की बात है और शिक्षा विभाग को मदरसों की जांच पड़ताल व मान्यता संबंधी कागजात मांगने का अधिकार ही नहीं है। इस मामले में कई मुस्लिम संगठनो ने विरोध भी जताया था । विवाद की स्थिति बनतीदेख मुजफ्फरनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने आज 26 अक्तूबर 2023 को मदरसों को जारी नोटिस रद्द कर दिया है ।
UP BASIC SHIKSHA NEWS TODAY : उन्होंने कहा है कि दरअसल यह आदेश शिक्षा निदेशक बेसिक के उस आदेश के क्रम में जारी किया गया था जिसमें सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण कर यह पता लगाना था कि कितने बिना मान्यता के विद्यालय चल रहे हैं ? और इन बिना मान्यता वाले विद्यालयों को बंद करने से संबंधित जानकारी देनी थी लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच के दायरे में मदरसों को भी शामिल कर लिया था जबकि जांच का अधिकार शिक्षा विभाग को नहीं है । मदरसों की जांच का काम अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है । इसलिए खंड शिक्षा अधिकारी पुरकाजी की ओर से जारी किए गए इस प्रकार के नोटिस को निरस्त किया जाता है ।