- विद्यालय के बालकों के स्काउट दल को पिछले वर्ष जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हो चुका है।
लखनऊ , 25 अक्तूबर ।campussamachar.com, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था जिला लखनऊ की ओर से जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ के बालिका दल सरोजिनी नायडू गाइड कंपनी का पंजीकरण किया गया। जिसका प्रमाण पत्र प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने गाइड शिक्षिकाओं श्रीमती गरिमा देवी एवं कुमारी अंजली को प्रदान किया। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कार्यक्रम कराए जाते हैं। उनमें समाज के लिए सेवा भाव तथा लगाव उत्पन्न करने के लिए एन सी सी, एन एस एस,स्काउट गाइड आदि की गतिविधियां कराई जाती हैं।
lucknow school news : विद्यालय में बालकों के लिए स्काउट दल का पंजीकरण होता है और बालिकाओं के लिए गाइड कम्पनी का पंजीकरण होता है। पंजीकरण के पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं की टीम में जनपद स्तर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए अधिकृत हो जाती हैं। स्काउट गाइड कोटा के अंतर्गत सरकारी नौकरियों में भी भर्तियां होती हैं। स्काउट गाइड के कार्यक्रम जीवन उपयोगी गुण जैसे सहयोग,प्रतिस्पर्धा, टीम भावना आदि का विकास होता है।
यह भी पढ़ें : bahraich News : सीमावर्ती इलाकों में फैल रहे अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हुई बैठक, बनाई गयी यह रणनीति
lucknow education news : अनिल कुमार वर्मा प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय के बालकों के स्काउट दल को पिछले वर्ष जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हो चुका है। विद्यालय में अध्ययन रात छात्राओं में भी पिछले कई वर्षों से इन गतिविधियों के प्रति जिज्ञासा व्यक्त की जा रही थी, जिसके लिए विद्यालय के स्काउट शिक्षक उमेश कुमार ने प्रयास करके छात्राओं की गाइड कंपनी का पंजीकरण कराया अब विद्यालय की छात्राएं शिक्षिकाओं श्रीमती गरिमा देवी एवं कुमारी अंजली के सहयोग से स्काउट गाइड गतिविधियों में शामिल होने के लिए अधिकृत हो गई हैं।
uttar pradesh update news : इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह जानकारी अनिल कुमार वर्मा प्रधानाचार्य जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ ने दी है ।